पटना में कोरोना संक्रमण जारी, 194 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- पटना में 194 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कुल 358 मरीज ठीक हुए है. राज्य में रिकवरी रेट 84 फीसद तक पहुंचा.

पटना. पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. सोमवार को पटना में कुल 194 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि 358 मरीजों की स्वस्थ्य हो गए. पटना में लोगों की स्वस्थ्य होने की दर 185 फीसद है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर 84 फीसद हो गई है. पटना में कोरोना के एक्टिव केस 3,049 हैं. वहीं, पटना में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 73 तक पहुंच गई है. बिहार के पटना जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
पटना में कोरोना वायरस की चपेट में सोमवार को पटना एम्स में पांच मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले रविवार को पटना एम्स में दो डॉक्टर की मौत हो गई थी. इस अस्पताल में पटना के साथ अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती है. पटना के एजी कालोनी, हनुमाननगर, बोरिंग रोड, गर्दनीबाग,कंकड़बाग, बिहटा, लोहानीपुर, दानापुर समेत अशोक नगर-3 इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा मिल रही हैं.
बिहार में PM केयर फंड से बने 500 बेड का पहला कोरोना अस्पताल चालू, दूसरा भी तैयार
पूरे बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस की संख्या 21,393 है.अब तक कुल 1,01,362 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2885 आए है. बीते 24 घंटे में कुल 62,215 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में अभी तक कुल 24 लाख 94 हजार 712 सैम्पल की जांच की गई है.
पटना प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: 24 घंटे बाद शूटर दीना यादव समेत चार पर FIR
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे और जांच हो रही हैं. लोगों की जांच थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से खून की जांच की जा रही है. सर्वे टीम लोगों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दे रही हैं.
अन्य खबरें
पटना: SC के आदेश के बाद 22 सितंबर को होगी सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
पटना आज का राशिफल 25 अगस्त: सिंह राशि के लोगों को कारोबार में होगा धन लाभ
पटना में कोरोना संक्रमण जारी, 219 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
पटना आज का राशिफल 24 अगस्त: कुंभ राशि के लोग पैसों के लेनदेन में रहें सावधान