पटना में कोरोना संक्रमण जारी, 219 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th Aug 2020, 3:11 PM IST
  • बीते 24 घंटे में 219 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कुल 15 हजार 527 मरीज ठीक हुए है. राज्य में रिकवरी रेट 83 फीसद तक पहुंचा.
corona virus

पटना. पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. रविवार को जिले में कुल 219 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18 हजार 649 हो गई है, जबकि 15 हजार 527 मरीज ठीक हो चुके है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 83 फीसद हो गई है. पटना में कोरोना के एक्टिव केस 3,049 हैं. वहीं, पटना में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 73 तक पहुंच गई है. बिहार के पटना जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

पटना में कोरोना वायरस की चपेट में रविवार को पटना एम्स के दो डॉक्टर की मौत हो गई. पटना के पीएमसीएच अस्पताल में बीते दिन 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए. इस अस्पताल में पटना के साथ अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती है. पटना के एजी कालोनी, हनुमाननगर, बोरिंग रोड, गर्दनीबाग,कंकड़बाग, बिहटा, लोहानीपुर, दानापुर समेत अशोक नगर-3 इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा मिल रही हैं.

पटना में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूटपाट मामले में लाइनर समेत 5 अपराधी गिरफ्तार

पूरे बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,22,156 तक पहुंच गया है. जबकि 98, 454 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश भर में 23,091 एक्टिव केस है.आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों की संख्या 610 हो गई है.

बिहार बोर्ड आज जारी करेगा इंटर में एडमिशन की दूसरी चयन सूची, 29 तक नामांकन

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे और जांच हो रही हैं. लोगों की जांच थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से खून की जांच की जा रही है. सर्वे टीम लोगों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दे रही हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें