पटना में कोरोना के 300 से अधिक नए मामले, राजधानी में आंकड़ा 17 हजार पार
- कोरोना मरीजों की संख्या के साथ राजधानी पटना में सबसे ज्यादा केस मिले. लेकिन मरीजों की लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है. यह बात देश के 70 जिलों में हुए सीरोलॉजिकल सर्वे में सामने आई है.
पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ने के साथ ही राजधानी पटना में भी कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को बिहार में 303 कोरोना के नए मामलों के साथ पटना अव्वल रहा. राजधानी में कोरोना के आंकड़ा 17 हज़ार को पार कर गया है. जबकि 13,195 मरीज़ कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं. पटना में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,696 है. राजधानी में मौतों का 104 पहुँच गया है जो बिहार में सर्वाधिक है.
हालांकि राहत की ख़बर यह है कि चाहे बिहार में कोरोना तेज़ी से फैल रहा हो लेकिन राज्य के लोगों में धीरे-धीरे संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबॉडी) भी विकसित हो रही है. देश के करीब 70 जिलों में किए गए सीरो सर्वे( सीरोलॉजिकल सर्वे) में सामने आई है. इस सर्वे में बिहार के छह जिले पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार, वैशाली, भोजपुर और भागलपुर शामिल थे. सर्वे के हिसाब से इन जिलों में 18.81 फ़ीसदी आबादी में एंटीबॉडी विकसित हो गया है. इसके साथ ही कोरोना मरीज़ो का रिकवरी रेट भी लगातार सुधार रहा है.
पटना: आयकर विभाग हुआ सख्त, खर्च में तालमेल न मिलने पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 131, भागलपुर में 78, बक्सर में 67, ईस्ट चंपारण में 137, गया में 40,गोपालगंज में 68, जमुई में 25 , खगड़िया में 23, मधुबनी में 203, मुजफ्फरपुर में 143, नालंदा में 91, पूर्णिया में 129,समस्तीपुर में 30 और सारण में 66 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बिहार में बढ़ते कोरोना मरीज़ो की संख्या को देखते हुए गृह विभाग ने सोमवार को 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया था.
पटना: बिहार सरकार ने किया IPS अधिकारियों का तबादला, 9 जिलों के SP ट्रांसफर
अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 18 अगस्त: वृश्चिक राशि के लोग लेनदेन में रहें सावधान
पटना: बिहार की स्थिति भयावह, कोरोना संक्रमण का आकंड़ा एक लाख के पार
पटना जंक्शन पर लगी साबुन, शैम्पू खरीदने के लिए ऑटोमेटिक पर्सनल वेंडिंग मशीन
पटना: शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, खिलाड़ी, दारोगा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, जानें डिटेल