पटना में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 432 नए कोविड पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Wed, 19th Aug 2020, 4:53 PM IST
  • बिहार की राजधानी में बुधवार को 432 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राज्य में 16 लोगों की जान संक्रमण के कारण चली गई. वहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों ने कोविड को मात दी.
पटना में मंगलवार को 432 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए.

पटना.  बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को  432 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 17080 हो गई है. वहीं मंगलवार को 13318 मरीज कोविड को मात देने में सफल हुए हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर 69.71%  हो गई है. पटना में फिलहाल कोरोना के 3690 एक्टिव केस हैं.

पटना के एजी कालोनी, हनुमाननगर, बोरिंग रोड, गर्दनीबाग,कंकड़बाग, बिहटा, लोहानीपुर, दानापुर समेत अशोक नगर-3 इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा मिल रही हैं. पूरे बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,09,875 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 3257 मामले आए हैं.

बिहार में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों की संख्या 558 हो गई है. 

CBSE के बाद बिहार बोर्ड का 30 प्रतिशत सिलेबस कम करने पर विचार, सरकार को प्रपोजल

बिहार में कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे ज्यादा पटना में देखने को मिल रहा है. इसके बाद मुंगेर, नालंदा और पूर्वा चंपारण में हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण अररिया, भोजपुर, बक्सर,गया, मधेपुरा, मुजफ्फपुर और पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

पटना: मेट्रो रूट के 20 मीटर फासले पर निर्माण से पहले NOC लेना जरूरी

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे और जांच हो रही हैं. लोगों की जांच थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से खून की जांच की जा रही है. सर्वे टीम लोगों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दे रही हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें