पटना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, नए 558 पॉजिटिव केस, कुल मामले 15 हजार के पास
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में 558 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और मरीजों की कुल संख्या 15 हजार के पास पहुंच गई है.

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 558 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 796 पहुंच गई है.
हालांकि, इनमें 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौट चुके हैं. पटना में अभी एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 121 है जबकि मौत का कुल आंकड़ा 64 पहुंच गया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस: पटना में मुंबई पुलिस, संजय राउत और BMC के खिलाफ हुई FIR
गौरतलब है कि बुधवार को जिले के पीएमसीएच अस्पताल में जांच के दौरान 44 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 390 लोगों की जांच की गई जिनमें 150 एंटीजन किट और 240 लोगों की जांच मशीन से की गई.
पटना: शराब के नशे में हंगामा कर रहे सिपाही को लोगों ने दौड़ाया, गिरफ्तार
33 लोग मशीन से जांच होने पर संक्रमित पाए गए जिनमें वहां तैनात नर्स के परिवार एक सदस्य भी कोरोना से संक्रमित मिला है.
अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 13 अगस्त: मकर राशि के लोगों को होगा अपार लाभ
पटना: पैसा नहीं तो एंबुलेंस नहीं, कंधों पर ले जाइए मरने वालों की लाश
पटना आज का राशिफल 12 अगस्त: कन्या राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
पटना आज का राशिफल 11 अगस्त: वृष राशि के कारोबारियों को होगा बंपर लाभ