लॉकडाउन के बावजूद पटना में नहीं मिल रही कोरोना से राहत, 64 नए कोविड-19 केस
- लॉकडाउन के बावजूद राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है।

पटना. बिहार में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस का हाहाकार जारी है। हालांकि, लॉकडाउन के तीसरे दिन पटना में जरूर संक्रमितों की संख्या पर थोड़ा विराम लगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी पटना में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले कुछ दिनों का सबसे कम आंकड़ा भी कहा जा सकता है।
हालांकि, राजधानी पटना में इतने नए कोरोना मामलों का भी आना चिंता का विषय जरूर है। वहीं पूरे राज्य की बात करें तो 1412 नए कोविड-19 संक्रमितों की पहचान की गई है। ये आंकड़ें 18 जुलाई शनिवार के हैं।
पटना: जरा सी जमीन के लिए घर की बहु को दे डाली ऐसी खौफनाक मौत, सास गिरफ्तार
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 जुलाई को अररिया में 6, अरवल में 10, बांका में 8, बेगूसराय में 1, भागलपुर में 34, भोजपुर में 23, दरभंगा में 14, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 49, गोपालगंज में 3, जमुई में 2, जहानाबाद में 21, कैमूर में 1, कटिहार में 1 और किशनगंज में 8 लोग संक्रमित पाए गए।
बिहार चुनाव से पहले JDU ने जारी किया पोस्टर, 'हां, मैं नीतीश कुमार हूं'
वहीं बिहार के लखीसराय में 15, मधेपुरा में 15, मधुबनी में 14, मुजफ्फरपुर में 39, नालंदा में 44, पटना में 64, पूर्णिया में 5, रोहतास में 78, समस्तीपुर में 39, सारण में 23, शेखपुरा में 7, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 10, सीवान में 3, सुपौल में 33, वैशाली में 5 और पश्चिमी चंपारण में 36 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार हो गई है।
अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 19 जुलाई: वृष राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
सावन में सालों बाद दो बार शनि प्रदोष संयोग, इन राशि के पटनावासियों को बंपर लाभ
‘दोस्ताना’ का ट्रेलर जारी, भ्रष्ट मेडिकल सिस्टम को बेनकाब करती है यह फिल्म
पटना आज का राशिफल 18 जुलाई: मेष राशि के लोग पैसों के लेनदेन में रहें सावधान