पटना में कोरोना का कहर, 487 नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 15 हजार पार

Smart News Team, Last updated: Sat, 15th Aug 2020, 10:11 AM IST
  • बिहार के पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.बीते 24 घंटे में पटना में 487 नए केस सामने आए है जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,868 पहुंच गई है.
पटना में कोरोना का कहर, 487 नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 15 हजार पार

पटना. बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में पटना में 487 नए संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,868 हो गई. जबकि 11,997 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक पटना में कुल 94 लोगों की मौत हो गई है. पटना में एक्टिव केस की संख्या 3,797 है. 

पटना में लॉकडाउन में सख्ती होने के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना में एक दिन में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 3 हजार 982 लोगों की जांच की गई.

बिहार में 3,911 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ बिहार में संक्रमितों की संख्या 98,370 हो गई है. बिहार सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 500 तक पहुंच गया है.

पटना: 15 अगस्त के मौके पर गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा

बिहार सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घण्टे में कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 14 लाख 98 हजार से अधिक हो गई है. जबकि ठीक हो चुके की संख्या 65 हजार से अधिक हो गई. नए मामले 3,911 आए है. कुल 2800 मरीज बीते 24 घण्टे में ठीक हुए है. अभी बिहार में एक्टिव केस की संख्या 32,562 है.

मुजफ्फरपुर: फीका रहेगा स्वतंत्रता दिवस, कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनेगा

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पटना जिला सहित बिहार के 15 जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. पटना में सर्वाधिक 487 कोरोना मरीज मिले. वहीं, अररिया में 285, बेगूसराय में 146, दरभंगा में 114, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113, कटिहार में 257, मधुबनी में 148, मुज्जफरपुर में 133,सहरसा में 106, सीतामढ़ी में 199 और सारण में 106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें