पटना: दलाल बेच रहे रेलवे की ई-टिकट जिनपर नहीं कर सकते ट्रेन में सफर, जानें क्यों

Smart News Team, Last updated: Mon, 31st Aug 2020, 8:54 AM IST
  • पटना में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें दलालों ने यात्रियों को रेलवे की ऐसी ई-टिकट बेची है जिनपर सफर करने से उन्हें टीटीई रोक देते हैं. टिकट में यात्रियों की जानकारी की जगह जानकारी बदल कर दी जा रही है.
पटना: दलाल बेच रहे रेलवे की ई-टिकट जिनपर नहीं कर सकते ट्रेन में सफर, जानें क्यों

पटना. बिहार में कई मामले सामने आए हैं जिनमें दलालों से टिकट खरीदने वालों को ट्रेन में सफर नहीं करे दिया गया. इसके पीछे कारण रहा उनकी टिकट, दलालों से खरीदी गई टिकट में यात्रियों की जानकारी सही ना होने के कारण टीटीई उन्हें ट्रेन में सफर करने नहीं दे रहे हैं. कई मामले सामने आने के बाद जानकारी मिली है कि दलाल जो टिकट बेच रहे हैं उनमें यात्री के नाम, लिंग और उम्र में फेरबदल कर रहे हैं जिस कारण टिकट की वैधता खत्म हो जाती है. 

दरअसल, दलाल रेलवे के ई-टिकट में ये बदलाव कर रहे हैं. इसमें लिंग और उम्र में ज्यादा फेरबदल किया जाता है ताकि वरिष्ठ नागरिक और महिला कोटा में से टिकट निकाली जा सकें. लिंग और उम्र में बदलाव करके दलाल महिला और वरिष्ठ नागरिक कोटा की टिकट और लोगों को दे रहे हैं. इसका खुलासा दानापुर के रेलवे सुरक्षा बल/पोस्ट/ दानापुर के अधिकारी व बल सदस्य एवं वाणिज्य विभाग दानापुर के कर्मचारियों द्वारा ट्रेन में गलत टिकट पर सफर कर रहे लोगों को पकड़ने पर हुआ.

सुशांत सिंह केस: ED के सामने पेश होंगे गौरव आर्या, रिया की ड्रग्स चैट में था नाम

टीटीई ने दो ट्रेन में गलत उम्र, पता और अन्य बदली हुई जानकारी वाले लोगों को पकड़ा. ये दूसरे के टिकट पर यात्रा कर रहे थे तो इस कारण इन्हें यात्रा करने नहीं दिया गया. दानापुर के पीआरओ पृथ्वी ने बताया कि गाड़ी संख्या 02792 अप (दानापुर-सिकंदराबाद एक्स.) एवं गाड़ी संख्या 02296 अप (संघमित्रा एक्स.) को चेक किया गया. तो इसमें चेकिंग के दौरान 46 यात्री लिंग और उम्र बदलकर बनाई टिकट पर यात्रा कर रहे थे. इसमें सिकंदराबाद एक्स में 17 और संघमित्रा में 29 यात्री थे. सभी ने बताया कि उन्होंने टिकट दलाल से खरीदी थी.

घर में घुसकर सौतेले मामा ने भांजी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार

इन सभी को यात्रा नहीं करने दिया गया. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के सभी जोन के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और बल सदस्यों ने दलालों को ढूंढने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इसी पर दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने रेलवे यात्रियों से अनुरोध किया कि अपने टिकटों की जांच करें और सही टिकट पर यात्रा करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि गलत टिकट वालों को यात्रा  नहीं करने दिया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें