कोरोना काल: गंगा देवी कॉलेज में ऑनलाइन हुआ सावन महोत्सव, छात्राओं की मस्ती, फोटो
- पटना के गंगा देवी कॉलेज की ओर से आयोजित ऑनलाइन सावन महोत्सव में छात्राओं की जमकर मस्ती देखने को मिली.

पटना. कोरोना काल में सबकुछ तरीका बदलता जा रहा है. इसी का ताजा उदाहरण राजधानी पटना के गंगा देवी कॉलेज की ओर से आयोजित सावन महोत्सव में देखने को मिला. महोत्सव के दौरान लड़कियों ने सावन का महीना पवन करे शोर, सावन में मोरनी बनके मैं तो छम-छम नाचूं, जैसे गानों पर धमाल तो काफी मचाया लेकिन सब ऑनलाइन. जी हां, गंगा देवी कॉलेज का सावन महोत्सव ऑनलाइन जूम एप के जरिए मनाया गया.
गंगा देवी कॉलेज की ओर से आयोजित सावन महोत्सव में छात्राओं ने जूम एप के माध्यम एक से बढ़कर एक सावन के गीतों पर प्रस्तुति दी. छात्राओं ने कैटवॉक करके सावन महोत्सव को काफी खास बनाया. प्रतिभागी छात्राओं ने ऑनलाइन ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
सुशांत सिंह के खाते से 15 करोड़ रुपए की हुई थी हेरा-फेरी, रिया चक्रवर्ती पर शक
सावन महोत्सव के दौरान ऑनलाइन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली राजनीति विभाग की सारबिल कुमारी के सिर सजा सावन क्वीन का ताज.


वहीं बॉटनी डिपार्टमेंट की सोनाली कुमारी फर्स्ट रनरअप रहीं जबकि जुलॉजी की श्रुति श्रीवास्तव सेंकेंड रनरअप रहीं. मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर मणिबाला, प्रॉक्टर प्रो. रिमझिम शील, नूपुर प्रसाद, निशी, पायल, रूपा ने भूमिका निभाई.

अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 30 जुलाई: वृष राशि के लोग सेहत का रखें ध्यान
पटना आज का राशिफल 29 जुलाई: वृश्चिक राशि वालों को होगी रुके हुए धन की प्राप्ति
पटना आज का राशिफल 28 जुलाई: मकर राशि के लोग सेहत का रखें ध्यान
पटना आज का राशिफल 27 जुलाई: कन्या राशि के कारोबारियों को होगा बंपर धन लाभ