राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 1 लाख लड्डओं का वितरण करेगा पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 4th Aug 2020, 2:28 PM IST
  • अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ मौके पर पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट 1 लाख रघुपति लड्डुओं का वितरण करेगा.
पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 1 लाख लड्डओं का वितरण करेगा (फोटो- एएनआई)

पटना. 5 अगस्त को अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के दिन पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट 1 लाख रघुपति लड्डुओं का वितरण करेगा. मंदिर के ट्रस्टी आचार्य किशोर कुनाल ने कहा कि 1 लाख लड्डुओं में से 51 हजार लड्डू रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिए जाएंगे. 

आचार्य किशोर कुनाल ने बताया कि बाकी लड्डुओं को सीतामढ़ी के पौनारा ढाम और अन्य दूसरे तीर्थ स्थलों में बांटे जाएंगे जहां भगवान श्रीराम के पदचिन्ह मौजूद हैं. साथ ही इन लड्डुओं को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को बीच भी बांटा जाएगा.

सुशांत राजपूत आत्महत्या पटना केस: बिहार की नीतीश सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण से पहले भूमि पूजन होगा. भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम जन्मभूमि न्याय ट्रस्ट के अध्यक्ष, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन समेत 170 लोग शामिल होंगे. निमंत्रण पाने वाले लोग अयोध्या से लेकर देश के अलग-अलग प्रदेशों से आएंगे.

पटना: पुनपुन नदी के किनारे बोरे में बंद मिला कंकाल, जांच जारी

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी और पद्मश्री से सम्मानित अयोध्या निवासी मोहम्मद शरीफ को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें