नीतीश के बिहार में केजरीवाल जैसा मोहल्ला क्लीनिक, पटना में तीन सेंटर बनाएगा निगम

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 2:58 PM IST
  • सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की मौजूदगी में राजधानी में तीन स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का फैसला लिया गया. दिल्ली में बने अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ही इन्हें बनाया जा रहा है. मोहल्लों का चयन कर आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा गया है.
पटना नगर निगम 

पटना. पटना नगर निगम की ओर से शहर में तीन जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी में है. नई दिल्ली में आप प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक खोले थे. इन्हीं की तर्ज पर बिहार सीएम नीतीश कुमार राज्य में इसकी शुरुआत कर रहे हैं. के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पटना नगर निगम की ओर से यह फैसला लिया गया है. मोहल्ला क्लीनिक में आम लोगों के लिए भी इलाज कराने की व्यवस्था रहेगी. मोहल्ला क्लीनिक में पटना निगम में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिजनों की भी स्वास्थ्य जांच होगी. पटना में तीन स्थानों में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. अगर यह व्यवस्था सफल रही तो मोहल्ला क्लीनिकों की गिनती बढ़ाई जाएगी.

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, उप महापौर मीरा देवी, सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष सिन्हा आदि मौजूदर रहे. मोहल्ला क्लीनिकों को खोलने के लिए मोहल्लों का चयन किया जा रहा है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का फैसला लिया गया है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में 25 नए सार्वजनकि शौचालय बनाए जाएंगे. पटना निगम की चयनित एजेंसी शौचालय निर्माण और संचालन का कार्य देखेगी. एजेंसी निगम की प्रत्येक वर्ष रॉयल्टी उपलब्ध कराएगी.

तेजप्रताप का नीतीश पर हमला-15 साल में जितने घोटाले हुए उतने वर्णमाला में वर्ण नहीं

पटना निगम की ओर से किन्नरों की संस्था दोस्ताना सफर को 33 लाख की लागत से मशीन खऱीदकर दी जाएगी और मशीन स्थापित करने के लिए जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी. यह संस्था सेनिटरी नैपकिन पैड बनाएगी और निगम इसकी खरीद करेगा और स्लम बस्ती की युवतियों और महिलाओं में हर महीने में बांटा जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें