पटना में कोरोना का कहर, 24 नए संक्रमित, जानें पूरे बिहार का हाल
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार दोपहर तक राजधानी में 24 लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं।

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शनिवार दोपहर तक जिले में 24 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या हर रोज सामने आ रहे आंकड़ों से तो कम है लेकिन इसकी एक वजह शुक्रवार को सिर्फ 100 सैपल का ही कलेक्शन किया जाना भी है। पटना में 24 मामलों के साथ पूरे बिहार में 349 नए पॉजिटिव लोगों की पहचान हुई है जिसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 11 हजार 460 हो गई है।
बिहार में कहां कितने नए मामले?
शनिवार को बिहार के 27 जिलों में 349 नए मामले सामने आए। जिनमें सहरसा में 53, मुजफ्फरपुर में 44, सारण और पटना में 24, गया में 34 और भोजपुर में 20 नए मामले सामने आए हैं जो इन जिलों में सबसे ज्यादा हैं। बाकी जिले में खगड़िया में 16, दरभंगा में 14, गोपालगंज में 13, नालंदा में 19, भागलपुर में 14 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
वहीं बिहार के औरंगाबाद में 2, बांका में 2, बक्सर में 2, जमुई में 1, कैमूर में 3, किशनगंज में 4, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 5, मुंगेर में 5, नवादा में 6, समस्तीपुर में 2, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 5 और पश्चिमी चंपारण में 21 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
अन्य खबरें
पटना: कोरोना ने तोड़ी कमर, कांवड़ यात्रा न होने से 45 करोड़ के बाजार को झटका
पटना आज का राशिफल 4 जुलाई: कर्क राशि को बंपर लाभ, अन्य राशियों के हाल
पटना में कोरोना का कहर जारी, 48 नए पॉजिटिव केस, जानें बिहार का हाल
पटना आज का राशिफल 3 जुलाई: वृष राशि को धन लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल