पटना जू का बदला बदला सा नज़ारा बन रहा आकर्षण का केंद्र, जानें क्या-क्या है खास

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 7:09 PM IST
  • लंबे समय से बंद रहे राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान यानि पटना जू को अब इस तरीके मोडिफाई किया गया है कि अब लोग यहां आकर काफी आनंदित और रोमांचित हो रहे हैं. लोगों की सुरक्षा, सुविधा और एंटरटेन को ध्यान में रखते हुए अब यहां तमाम इंतजाम किए गए हैं.
चिड़ियाघर में नया मेहमान: पटना जू में बढ़ा जेब्रा का कुनबा

पटना. राजधानी पटना जू का आजकल बच्चों के साथ साथ बड़ों के भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. कोरोना काल के बाद पटना के जू को जब से खोला गया है, यहां का नज़ारा ही बदल गया है. बच्चों के साथ-साथ अब बड़े भी यहां आकर रोमांचित हो रहे हैं. जू में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जानवरों के केज में पारदर्शी शीशे लगा दिए गए हैं. जिसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल संजय गांधी जैविक उद्यान यानि पटना जू में सीएम ने फ्री वाई फाई जोन का उद्घाटन किया था. जिससे अब लोगों को यहां फ्री वाई फाई सेवा मिल रही है. पारदर्शी शीशे लगने के कारण बच्चे जानवरों के केज में बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं. जू में शेर, जेब्रा, जिराफ और मगरमच्छ देखने का लुत्फ उठा रहे हैं और आसानी से जानवरों की तस्वीरें खींचने का भी आनंद उठा रहे हैं.

'जोबना कस के दबा दs सईया' गाने में बारिश में निरहुआ संग मोनालिसा कर रही रोमांस

पटना जू के एंट्री प्वाइंट पर ही आर्टिफिशियल हाथी फूलों की माला लिए दर्शकों का वेलकम करता है. इसे देखकर कोई भी यहां खुद को सेल्फी लेने से रोक नहीं पाता. इसके अलावा सेव नेचर सेल्फी प्वाइंट भी दर्शकों को आकर्षित करता है. ये सेल्फी प्वाइंट लोगों को यहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं. यहां एक थ्री डी एग्जीबिशन हॉल भी लोगों को काफी रोमांचित करता है. यहां लगे दर्पण में और तस्वीरों में लोग खुद को देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाते. जू के हर तरफ का नजारा मन को लुभाने वाला है. टिकट काउंटर पर स्वाइप मशीन लगा दी गई है. जिससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें