पटना में नेहरूनगर नाले पर सड़क का निर्माण धीमी गति से चलने से लोग परेशान

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 1:43 PM IST
  • राजधानी में नेहरू नगर तक नाले को भरकर रोड बना दी गई है. आगे नाले को भरने का का काम शुरू कर दिया गया है. काम धीमा होने के चलते दो महीने से रोड पर आवाजाही बाधित होने से लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं और निर्माण कार्य धीमा होने से पैदल चलने वाले लोग भी परेशानी झेलने के मजबूर हैं.
फाइल फोटो

पटना. पटना में नेहरू नगर नाले पर सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का घरों से वाहन लेकर निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है. घरों से कारें निकलना तो दूर रोड पर पैदल चलना भी समस्या बना हुआ है. गौर हो कि नेहरूनगर वन प्रमंडल कार्यालय से पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड तक नाले को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस नाले को भरकर सड़क बनाई जानी है. दो माह से काम की धीमी गति के चलते स्थानीय निवासियों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.

पथ निर्माण विभाग की ओर से नई राजधानी प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी साहेब आलम ने लोगों से कार्य में सहयोग देने के लिए अपील की है. पाटलिपुत्र गोलंबर से राजापुर पुल के पास पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड तक नाला भरकर रोड बनाई जा रही है. इस रोड के निर्माण की परियोजना पर 25 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है और दिसंबर तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है. नेहरूनगर वन प्रमंडल तक सड़क बनकर तैयार हो गई है और आगे नाले को भरने का काम शुरू हो गया है. काम धीमी गति से होने के कारण लोगों का व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

जेईई मेन और CBSE 12वीं का एक एग्जाम एक ही दिन, छात्र कर रहे डेट बदलने की मांग

लोगों का कहना है कि दो महीनों से कार्य चल रहा है. इसके पूरा होने पर जब सड़क बन जाएगी तो मुख्य सड़क से जुड़ जाने से काफी सुविधा हो जाएगी लेकिन काम की गति में तेजी लाई जानी चाहिए. धीमी गति से कार्य के चलते स्थानीय लोगों को आवजाही बाधित होकर रह गई है. कारें घरों में दो महीनों से खड़ी हैं. व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. इस काम को एक अभियान की तरह किया जाना चाहिए और काम में तेजी लाई जानी चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें