Phalgun 2022: आज से फाल्गुन महीना शुरू, कृष्ण के इस स्वरूप की पूजा से मिलेगा संतान सुख

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 8:45 AM IST
  • हर्षोल्लास का महीना फाल्गुन की शुरुआत आज 17 फरवरी से हो चुकी है. हर महीने की तरह फाल्गुन माह का भी खास महत्व होता है. इस महीने खऊ बड़े और खास व्रत-त्योहार होते हैं. लेकिन इस महीने कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप पूजा करने से निसंतान दंपती को संतान सुख की प्राप्ति होती है.
श्री कृष्ण का बाल स्वरूप (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन का महीना साल का अंतिम महीना होता है. इसके बाद चैत्र माह के साथ हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म में सभी माह का अपना खास महत्व होता है. लेकिन ज्योतिष की माने तो फाल्गुन का महीना कुछ विशेष कार्यों के लिए बेहद शुभ माना गया है. आज गुरुवार यानी 17 फरवरी 2022 से फाल्गुन माह की शुरुआत हो गई है, जोकि 18 मार्च तक रहेगी. फाल्गुन माह को हर्ष और उल्लास का महीना का भी कहा जाता है.क्योंकि इसी महीने होली, विजय एकादशी, फुलेरा दूज, महा शिवरात्रि जैसे व्रत-त्योहार पड़ते है. 

फाल्गुन माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भी उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.फाल्गुन माह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करना फलदायी होता है. वैसे तो पूरे साल श्री कृष्ण की पूजा की जाती है लेकिन इस माह उनके बाल स्वरूप की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसलिए संतान सुख की इच्छा रखने वाले दंपति फाल्गुन माह में जरूर करें बाल गोपाल की पूजा.

Phalgun 2022: 17 फरवरी से शुरू हो रहा है फाल्गुन, इन कामों के लिए है शुभ समय

फाल्गुन में श्री कृष्ण के तीन स्वरूप की पूजा-

फाल्गुन महीने में भगवान श्री कृष्ण के तीन स्वरूपों बालकृष्ण, राधा-कृष्ण और गुरु कृष्ण की पूजा करना चाहिए. पुराणों में उल्लेख है कि संतान सुख की इच्छा रखने वालों के लिए बाल कृष्ण की पूजा करती चाहिए. वहीं सुख-समृद्धि और प्रेम पाने की इच्छा वालों को राधा-कृष्ण और ज्ञान की सुख-समृद्धि की इच्छा रखने वालों को योगोश्वर जगदगुरु कृष्ण की उपासना करनी चाहिए.

फाल्गुन माह में करें ये काम-

1. इस महीने स्नान करने से लिए सामान्य और ताजे जल का इस्तेमाल करें. नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें.

2. रोजाना भगवान श्रीकृष्‍ण की पूजा करें.

3. अनाज से ज्यादा फलों का सेवन जरूरी.

4. सात्विक भोजन ही खाएं. क्योंकि फाल्गुन का महीना पवित्र महीना माना जाता है इसलिए मांस-मदिरा का सेवन न करें.

5. दान-पुण्य का काम जरूर करें. इस महीने किए गए दान पुण्य का कईई गुणा फल मिलता है.

कुंभ राशि में गोचर करेंगे शनि, इन 3 राशियों को मिलेगी साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें