Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज पर आज अबूझ मुहूर्त, कर सकते हैं ये भी शुभ मांगलिक कार्य

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 9:18 AM IST
  • फाल्गुन मास में फुलेहा दूज के त्योहार का काफी महत्व होता है. आज शुक्रवार 4 फरवरी को फुलेरा दूज मनाई जा रही है.फुलेरा दूज के दिन अबूझ मुहूर्त होता है. अबूझ मुहूर्त पर शादी-विवाह के साथ सभी मांगलिक कार्य बिना किसी मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं।
फुलेगा दूज (फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान)

हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन को फुलेरा दूज के नाम से जाना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अपनी रूठी राधारानी को मनाया था और उनके साथ फूलों वाली होली खेली थी. ये दिन द्वितीया तिथि और फूलों से जु़डा होने के कारण इस दिन का नाम फुलेरा दूज पड़ा. इसलिए फुलेरा दूज का पर्व बेहद महत्वपूर्ण और पावन माना जाता है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन आप शादी-विवाह से लेकर सभी शुभ व मांगलिक कार्य कर सकते हैं. अबूझ मुहूर्त पर शादी, मुंडन, गृह प्रवेश या किसी नए व्यवसाय की शुरुआत जैसे कार्य बिना मुहूर्त देखे संपन्न किए जा सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है आज फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त.

Budh Rashi Parivartan 2022: कुंभ राशि में गोचर करेंगे बुध, इन 3 राशि वालों की होगी चांदी

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त

द्वितीया तिथि आरंभ- गुरुवार 03 मार्च रात्रि 9:36 से

द्वितीया तिथि समाप्त- शुक्रवार 04 मार्च रात्रि 8:45 मिनट पर

अबूझ मुहूर्त- उदायतिथि होने के कारण फुलेरा दूज 04 मार्च को मान्य होगा.

फुलेरा दूज से होली की शुरुआत

फुलेरा दूज के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है. ब्रज में तो इसी दिन से फूलों के रंगों वाली होली खोली जाती है. कहा जाता है कि इस दिन बरसाना में भगवान श्रीकृष्ण ने राधा और गोपियों संग फूलों वाली होली थी. इसके अलावा कहा जाता है कि फुलेरा दूज किए गए कार्यों पर राधे कृष्ण की कृपा बनी रहती है. इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा करने का भी विधान है. कहा जाता है कि फुलेरा दूज के लिए राधारानी और कृष्ण की साथ में पूजा करने से जीवन में प्रेम प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

Phulera Dooj 2022: ब्रज में कल मनेगी होली, राधा-कृष्ण से जुड़ी है फुलेरा दूज की कथा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें