Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत से दूर होगा चंद्र, शनि और राहु दोष, इन उपाय से शा
- फाल्गुन का पहला और फरवरी महीने के आखिरी प्रदोष व्रत सोमवार 28 फरवरी को रखा जाएगा. प्रदोष व्रत के दिन भोलनाथ की पूजा करने और व्रत रखने के चंद्र, शनि और राहु जैसे ग्रहों के दोष दूर होते हैं. इसके लिए आप प्रदोष व्रत के लिए पूजा के साथ कुछ जरूरी उपाय करने होंगा.

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. हर माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत सोमवार 28 फरवरी को पड़ रहता है.सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए समर्पित होता है. ऐसे में सोम प्रदोष व्रत बेहद शुभ माना जता है और इस दिन व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से ग्रहों के दोष भी दूर होते हैं. आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत कैसे दूर करें चंद्र, शनि और राहु दोष.
प्रदोष व्रत तिथि और मुहूर्त-
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- सोमवार 28 फरवरी सुबह 05:42 से
त्रयोदशी तिथि समाप्त- मंगलवार 1 फरवरी सुबह 03:16 तक
सोम प्रदोष पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- शाम में 06:20 बजे से रात 08:49 बजे तक
Ekadashi 2022: 26 या 27 कब है विजया एकदाशी व्रत, जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और उपाय
ग्रह दोष दूर करने के उपाय-
पौराणिक कथा अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की कृपा से सभी तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. एक बार श्राप के कारण चंद्र देव को कुष्ठ रोग हो गया था, तो उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और अपने कठोर तपस्या से शिवजी को प्रसन्न कर लिया, जिससे उनके कुष्ठ रोग दूर हो गए. इस दिन के बाद से ही प्रदोष व्रत रखा जाने लगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत के पुण्य प्रभाव से कुंडली में चल रहा चंद्र दोष, शनि और राहु ग्रह के दोष भी दूर हो जाते हैं. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिवजी की पूजा करते समय ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें.
Mahashivratri 2022: कैसे मिली शिवजी को तीसरी आंख, रहस्य जान हो जाएंगे हैरान
अन्य खबरें
Viral video: बर्फीले तूफान से जिंदा बचकर निकला शख्स, ऐसे दी मौत को मात
गुरुवार, रविवार और एकादशी पर होती है विष्णुजी के साथ तुलसी पूजन, जानें पौराणिक कथा का महत्व
PAN Card Fraud: आपके पैन नंबर से तो नहीं हुआ फ्रॉड? ऐसे कर सकते हैं चेक
Viral Video: हाय चकाचक पर दुल्हन का चकाचक डांस इंटरनेट पर वायरल, देखता रह गया दूल्हा