पटना में सरकारी फंक्शनों में बोतलबंद पानी पर रोक लगाने की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 28th Jan 2021, 4:30 PM IST
  • राजधानी में अब सरकारी कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस संबंधी पटना निगम की जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लेने के साथ ही इसे सख्ती से लागू करने के लिए नियम बनाने की तैयारी है.
पटना नगर निगम (फाइल फोटो)

पटना. राजधानी में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में अब बोतलबंद पानी पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. गौर हो कि मुख्य सचिव ने बोतलबंद पानी पर सरकारी कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हुए हैं लेकिन उसके बावजूद रोक नहीं लग पाई है. अब पटना नगर निगम की जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक में सरकारी कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी के प्रयोग पर रोक लगाने पर निर्णय किया जाएगा.

जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में छह एजेंडो पर चर्चा की जाएगी और उन पर फैसला लिया जाना है. मेयर सीता साहू और निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे. जैव विविधता प्रबंधन समिति की ओर से नगर निगम वार्ड पार्षदों को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने के लिए सभी बैठकों में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाने की व्यवस्था की जाएगी.

पटना में लोगों को सुविधाएं देने के लिए 9 वार्डों में जनसुविधा केंद्र तैयार

डॉ. आशीष कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि बैठक में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई बड़े मुद्दों पर भी निर्णय लिए जाएंगे और प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की तैयारी है. निर्णयों को पूरी सख्ती से लागू करवाने को लेकर संबंधित नियमों पर विचार विमर्श किया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों को संरक्षित करने संबंधी भी निर्णय लिया जाएगा. डा. आशीष कुमार के मुताबिक बैठक में सरकारी फंक्शनों में बोतलबंद पानी पर रोक लगाने पर फैसला लिया तकरीबन तय है और इसे लागू करने के लिए सख्ती कैसे करनी है उस बारे में नियम तय करके इसे लागू कर दिया जाएगा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें