मार्केट में आई नई जॉब, हर दिन 16 हजार रूपये कमा रहे शख्स
- कोरोना ने जहां दुनियाभर में लाखों लोगों को बेरोजगार किया वहीं कुछ ऐसी नौकरियों का भी जरिया बनी जो पहले शायद कभी नहीं हुआ करती थी. ऐसी ही जॉब है फाइनेंशियल क्यूअर की जॉब
पटना: एक तरफ जहां कोरोना की वजह से दुनिया में नौकरियां घटी हैं वहीं कुछ अजीब सी नौकरियों का चलन भी बढ़ा है. आप कहेंगे अजीब सी नौकरियां क्या होती है तो हम बताएंगे अजीब सी नौकरियां क्या होती हैं. अगर आपको हम ये बताएं कि लाइन में खड़े होने के भी पैसे मिलते हैं तो आप इसे कैसी नौकरी कहेंगे? आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये सच है कि लाइन में खड़े होने के लिए एक दिन में 16 हजार रूपये मिल रहे हैं.
दरअसल कोरोना महामारी के बाद बहुत से लोग भीड़-भाड़ में खड़ा होना पसंद नहीं करते लेकिन कुछ जगहें ऐसी है जहां आपको खड़ा होना ही पड़ेगा अगर आपको वो वस्तु या सुविधा चाहिए. मसलन कन्विनियंस स्टोर, लिकर शॉप, म्यूजियम, स्टेडियम, थिएटर, मॉल, गैलरी और दूसरी जगहों पर आपको चाहते या ना चाहते हुए भी लाइन लगना ही पड़ता है. अब कोरोनो का दुनियाभर में इतना खौफ है कि लोग चाहती ही नहीं कि लाइन में लगा जाए या पब्लिक प्लेस में यूं खड़ा हुआ जाए. ऐसा भी नहीं कि ये एक दिन का काम है. आपको हर रोज कुछ ना कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिसका सार्वजनिक जगहों से ही वास्ता होता है
अब डिमांड थी तो सप्लाई भी होनी ही थी तो मार्केट में नई जॉब आई प्रोफेशनल क्यूअर की. फ्रेडी ब्रेकिट नाम का एक शख्स प्रोफेशनल क्यूअर है और हर रोज लाइन में लगकर 16 हजार रूपये कमाता है. फ्रेडी के मुताबिक वो हर दिन आठ घंटे सर्दी, गर्मी, बारिश में खड़े रहते हैं और हर घंटे खड़े रहने का 2 हजार रूपया लेते हैं. फ्रेंडी लाइन में खड़े होकर वो सारे काम करते हैं जो पब्लिक सर्विस में जरूरी होते हैं. फ्रेडी बताते हैं कि लाइन में खड़े होने के लिए बहुत सारा धैर्य और ठंडे दिमाग की जरूरत होती है. फ्रेडी के मुताबिक वो सबसे ज्यादा किसी पॉपुलर इवेंट की टिकट की लाइन में लगते हैं जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है.
अन्य खबरें
Purnima 2022: पौष पूर्णिमा पर करें ये छोटा सा काम, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन
इन राशियों पर बरसेगी शनि देव की कृपा, साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
Video: शख्स ने धमाकेदार स्टाइल में काटी पतंग की डोर, लोग बोले-खतरनाक पतंगबाज
फाइजर कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बड़े हो रहे स्तन, कई महिलाओं की शिकायत