बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 8 मई रमजान सेहरी खत्म टाइम
- शनिवार 8 मई को बिहार, झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद, भागलपुर, गया, जयपुर, जोधपुर, कोटा, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में सेहरी का टाइम टेबल यहाँ जानें.
पटना. शनिवार 8 मई को इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के 25वें रोजे की सेहरी खाई जाएगी. रमजान को बरकत का महीना कहा जाता है. इस पाक महीने में सभी नेक काम करने चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए. इस महीने दान का भी विशेष महत्व होता है. सालभर की संपत्ति का 2.5 फीसदी हिस्सा दान करना जकात कहलाता है. वैसे तो जकात किसी भी महीने में दिया जा सकता है. लेकिन रमजान में इसका महत्व दोगुना हो जाता है. रमजान में रोजा रखने वाले सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी करके पूरे दिन कुछ खाए-पिए बिना रहते है और शाम को सूर्यास्त के बाद रोजा इफ्तार करते है.
दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर प्रत्येक दिन सेहरी एवं इफ्तार के लिए अलग-अलग समय होता है. शनिवार 8 मई को बिहार, झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद, भागलपुर, गया, जयपुर, जोधपुर, कोटा, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में सेहरी का टाइम टेबल इस तरह है.
एंबुलेंस ने पटना से मधुबनी के लिए मांगे 25 हजार रुपए, मालिक पर FIR दर्ज
पटना में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 3 बजकर 44 मिनट,
मुजफ्फरपुर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 3 बजकर 42 मिनट,
धनबाद में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 03 बजकर 43 मिनट,
भागलपुर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 3 बजकर 37 मिनट,
गया में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 3 बजकर 47 मिनट,
जयपुर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 4 बजकर 18 मिनट,
जोधपुर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 4 बजकर 31 मिनट,
पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछा- आखिर कहां गए ऑक्सीजन सिलेंडर?
कोटा में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 4 बजकर 22 मिनट,
रांची में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 3 बजकर 49 मिनट,
जमशेदपुर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 3 बजकर 47 मिनट,
इंदौर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 4 बजकर 28 मिनट,
भोपाल में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 4 बजकर 21 मिनट,
जबलपुर में खत्म सेहरी 8 मई शनिवार सुबह 4 बजकर 11 मिनट
अन्य खबरें
दुल्हन ने किया ऐसा काम कि पति के साथ ससुर के भी उड़ गए होश, जानें मामला
महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड अस्पताल शुरू, अमेरिका के डॉक्टर देंगे सलाह