पटना मेट्रो के काम में तेजी के लिए भर्ती, 18 जनवरी तक ऐसे करें आवेदन
- भागदौड़ भरी जिंदगी में मेट्रो रेल धूप से बेहाल होकर काम करके घर लौटने वाले शहरी लोगों को राहत देगी. इस सुविधा का राजधानी की जनता को लाभ होगा और उनका सफर आरामदायक होगा. अब सरकार ने काम में मेट्रो के कार्य में तेजी ला दी है.
_1608045255432_1608045266306_1609589587137.jpg)
पटना. नए साल में पटना मेट्रो में काम में तेजी लाई जाएगी. इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है. इसी के तहत ही पटना मेट्रो में 27 पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियोजन किया जाएगा इसके लिए पटना मेट्रो में आवेदन मांगे गए हैं. जिसकी शर्तों के मुताबिक इन 27 पदों पर भारत सरकार, किसी राज्य सरकार, भारत सरकार के उपक्रम, किसी राज्य सरकार के उपक्रम में काम करने वाले अभ्यर्थियों से प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियोजन किया जाएगा. आवेदन नगर विकास और आवास विभाग की बेबसाइट पर किया जा सकता है. आवेदन वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन लिंक पोर्टल के जरिए चार जनवरी से 18 जनवरी तक किया जा सकता है.
पटना मेट्रो में जिन पदों के नियोजन के लिए आवेदन मांगे गए हैं वे सभी पद जनरल मैनेजर, डायरेक्टर आदि स्तर के हैं. इनमें चीफ फाइनेंस अफसर कम डायेरक्टर, डायरेक्टर प्रोजेक्ट, जीएम आदि पद शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न शाखाओं में पांच डिप्टी जीएम, असिस्टेंट मैनेजर एडमिन, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस और असिस्टेंट इंजीनियर के आठ पदों को भरा जाना है.
DTO को बिना जानकारी बिकी दस हजार गाड़ियां, कर्मचारी दे रहे 2 गाड़ियों को एक नंबर
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने पटना में प्रायोरिटी कॉरीडोर में तीन साल में मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य दिया है. हालांकि दोनों कॉरीडोर का काम पूरा करने की समयसीमा वर्ष 2024 है. प्रायोरिटी कॉरीडोर में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने काम शुरू कर दिया है. तीन महीने में मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं डीएमआरसी ने बदले हुए एलाइनमेंट के सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है. जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. कंकड़बाग में मलाही पकड़ी जाने वाले रास्ते में सड़क पर बोर्ड लगाकर काम तेज कर दिया गया है.
अन्य खबरें
पटना: रिश्वत में 1 किलो पेड़ा मांग रहा था पुलिसवाला, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
पटना सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांद हुई धीमी, सब्जी मंडी थोक भाव
पटना के सदर अस्पताल में सुविधाओं की कमी, प्रसव कराने आ रही महिलाओं को परेशानी
नए साल 2021 के स्वागत को तैयार पटना, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1 हजार पुलिसवाले