पटना: केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के साथ पटना में रीजेंट फन सिनेमा हुआ चालू

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 2:00 PM IST
  • आठ महीने से बंद पड़े शहर के सिनेमा हाल को कोरोना गाइडलाइंस के साथ खोल दिया गया है. रीजेंट सिनेमा में यूवी सिस्टम लगाया गया है जो किसी भी वायरस को खत्म करने में सक्षम है. रीजेंट सिनेमा यह सिस्टम लगाने वाला देश का पहला सिनेमा हाल बन गया है.
पटना में सिनेमा हाल खोल दिए गए हैं (सांकेतिक चित्र)

पटना. इस साल की शुरुआत के दो महीनों के बाद से ही कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सरकार के आदेश पर पटना के सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद है. पिछले दो महीनों से लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक की व्यवस्था लागू की गई और कई गाइडलाइंस भी जारी किए जा रहे हैं. इसी के तहत पटना का रीजेंट फन सिनेमा फिर से चालू कर दिया गया है. इसे भी कई गाइडलाइंस के साथ चालू किया गया है.

सिनेमा हॉल के एयरकंडीशन सिस्टम को भी पहले की अपेक्षा और ज्यादा बेहतर किया गया है, ताकि हॉल के अंदर मूवी देख रहे लोगों को फ्रेश हवा मिल सके. हॉल में अंदर जाने से पहले हर व्यक्ति को सेनेटाइज किया जाएगा. जाएगा. हॉल के अंदर किसी की इंट्री नहीं होगी. हॉल मैनेजमेंट की ओर से मास्क पहनकर ना आने वाले लोगों को फ्री में एक मास्क दिया जाएगा. रीजेंट सिनेमा के अंदर 652 लोग बैठ सकते हैं लेकिन सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अब हर शो में आधी संख्या में ही मूवी देखने वालों की एंट्री होगी. दो लोगों के बीच में एक सीट का फासला होगा. परिवार के लोग भी एक साथ नहीं बैठ पाएंगे और सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा.

नीतीश मंत्रिमंडल में फिर वापसी नहीं करेंगे ये 13 मंत्री, कई बड़े चेहरे शामिल

सिनेमा हॉल में मूवी देखने आने वाले लोगों को कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरस का डर न सताए, इस बात का खास ख्याल रखा गया है. रीजेंट सिनेमा के मालिक सुमन कुमार सिन्हा के मुताबिक हॉल के अंदर खास तौर पर अल्ट्रावॉयलेट रेज (UV System) लगाया गया है. जो कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरस की रोकथाम में काफी कारगर है. यह सिस्टम लागू करने वाला रीजेंट सिनेमा देश का पहला सिनेमा हाल बन गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें