पटना में लागू नहीं हो रही वेंडिंग जोन बनाने की योजना, फुटपाथियों से लग रहा जाम
- शहर के लोगों को आए दिन ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है. शहर में वेंडिग जोन बनाने का फैसला 2018 में लिया गया था लेकिन अधिकारियों की ओर से अभी तक फुटपाथ व्यवस्थित करके वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है, फुटपाथी जाम की वजह बन रहे हैं.

पटना. राजधानी की सड़कों पर जाम लगना आम बात है. आए दिन लोगों को ट्रैफिक समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. इसके पीछे फुटपाथ व्यवस्थित ना करना ही कारण सामने आ रहा है. इन सभी समस्याओं को देखने के बावजूद अधिकारी फुटपाथ पर फड़िया लगाने वाले दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने में रूचि नहीं ले रहे हैं.
गौर हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण में वेंडिंग जोन पर भी अंक दिए जाएंगे. अभी तक सिर्फ बोरिंग कैनाल रोड के कुछ भाग में ही वेंडिंग जोन बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं फुटपाथ विक्रेता योजना के तहत पटना निगम की हद में दस हजार फुटपाथी निबंधित हैं. वैसे राजधानी में 50 हजार से ज्यादा फुटपाथी हैं. जेडी वीमेंस कॉलेज के पीछे वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है. कदमकुआं सब्जी मंडी के नजदीक नींव पत्थर रखने के बाद काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसा ही पर्ल होटल के पास है.
बिहार में लग रहे बिजली के प्रीपेड मीटरों से उपभोक्ताओं का फायदा, जानें डिटेल्स
अतिक्रमण हटाओं अभियान में वेंडिंग जोन बनाने का फैसला 2018 में लिया गया था. इसके तहते बोरिंग कैनाल रोड पर नो वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा की गई थी. हर तरह के व्यवसाय के लिए अलग-अलग दुकानें बनाने की योजना लागू नहीं हो पाई. सब्जी मंडी वेंडिंग जोन में नहीं बदल सकी है. इस बारे में महापौर सीता साहू ने कहा कि वेंडिंग जोन की बाधाएं को दूर किया जा रहा है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.
अन्य खबरें
नए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने संभाला पदभार, पटना को जाममुक्त शहर बनाने का किया वायदा
पटना समेत बिहार के इन 3 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान शुरू
पटना: शिक्षा विभाग ने की फर्जीवाड़ा रोकने की तैयारी, मुखिया की मनमानी नहीं चलेगी
पटना: बिजली दर, फिक्सड चार्ज बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी ने आयोग को दिया प्रस्ताव