पटना: चुनाव खत्म होते ही पटना विश्वविद्यालय में शुरू होगा परीक्षाओं का दौर
- पटना विश्वविद्यालय में सभी कोर्सों में नामांकन 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. 1 दिसंबर से स्नातक व पीजी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन एकेडमिक कैलेंडर को दुरुस्त कर रहा है. इसके तहत लंबित परीक्षाओं को भी दिसंबर तक करा लिया जाएगा.

पटना. कोरोना का असर स्कूल-कॉलेज बंद रहने के कारण शिक्षा जगत पर भी पड़ा है. इसी के चलते अब पटना विश्वविद्यालय परीक्षा कैलेंडर को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गया है. परीक्षा विभाग की ओर से विभिन्न परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है. अब पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दो दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होगी. यह परीक्षा पटना कॉलेज और पटना साइंस कॉलेज में आयोजित की जाएगी. पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीन से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। यह परीक्षा अलग-अलग दिनों में पटना कॉलेज एवं पटना साइंस कॉलेज में ली जाएंगी.
एलएलएम दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आठ दिसंबर से 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए पटना साइंस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एलएलएम चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 3 नवंबर को पटना साइंस कॉलेज सेंटर पर और एमएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 2 दिसंबर से 14 दिसंबर तक करवाई जाएगी. इन परीक्षाओं के लिए पटना कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा तीन दिसंबर से होगी. पटना साइंस कॉलेज को इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
7 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
पटना विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ साइक्लोजिकल रिसर्च सेंटर कृष्णा घाट में पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी में नामांकन के लिए काउंसिलिंग भी शुक्रवार को हो गई है. नामांकन कमेटी के चेयरमैन सह डीन प्रो. एनके झा के मुताबिक सुबह 11 बजे से काउंसिलिंग शुरू हुई थी, 40 सीटों पर नामांकन के लिए काफी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है. एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को सरकार से मान्यता प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में सभी कोर्सों में नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. एक दिसंबर से स्नातक व पीजी में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एकेडमिक कैलेंडर को दुरुस्त कर रहा है. इसके तहत लंबित परीक्षाओं को भी दिसंबर तक करा लिया जाएगा.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोना 540 व चांदी 2000 चढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
पटना: कोतवाली थाने के सामने बदमाशों ने की लूट की कोशिश, एक को पुलिस ने पकड़ा