Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर रांची बोकारो में चंद्रोदय समय

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 2:04 PM IST
  • शुक्रवार 21जनवरी को सकट चौथ का व्रत व पूजन होगा. सकट चौथ व्रत माताएं अपने संतान की दीर्घायु के लिए रखती हैं. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने और रात्रि में चांद को अर्घ्य देने के बाद पारण करने का महत्व है. आइये जानते हैं आपके बिहार-झारखंड के शहरों में कल चांद कितने बजे निकलेगा.
सकट चौथ पूजा

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल माघ महीने के कष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ होता है. कई जगहों में पर इसे अलग-अलग जैसे संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ या तिलकुटा चौथ के नामों से भी जाना जाता है. इस साल ये व्रत शुक्रवार 21 जनवरी को रखा जाएगा. सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है. इस बार सकट चौथ शुक्रवार के दिन पड़ रहा है ऐसे में इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेना भी फलदायी होगा.

सकट चौथ पर ऐसे दें चंद्रमा को अर्घ्य-

सकट चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा माना जाता है. चंद्रमा को शहद, रोली, चंदन और रोली मिश्रित दूध से अर्घ्य देना चाहिए. इसके बाद पारण करना चाहिए. कई जगहों पर महिलाएं व्रत तोड़ने के बाद सबसे पहले शकरकंद खाती हैं.

Sakat Chauth 2022 Date: शुक्रवार को माताएं रखेंगी सकट चौथ व्रत, जानें डेट पूजा मुहूर्त और कथा

सकट चौथ पर चंद्रोदय समय

पटना- रात्रि 08:30 बजे

रांची- रात्रि 08:31 बजे

मुजफ्फरपुर- रात्रि 08:28 बजे

धनबाद- रात्रि 08:27 बजे

गया- रात्रि 08:31 बजे

बोकारो- रात्रि 08:28 बजे

सकट चौथ पूजा की 5 महत्वपूर्ण बातें-

1. सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश की पूजा करें.

2. सूर्यास्त के बाद फिर से स्नान करें और शाम की पूजा की तैयारी करें.

3. सारा दिन निर्जला व्रत रहें और शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करें.

4. गणेश भगवान को 21 धुर्वा की गांठ जरूर चढ़ाएं.

5. इस दिन पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें.

Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में चंद्रोदय समय

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें