भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार खुले, आरपीएफ व जीआरपी तैनात

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Nov 2020, 3:32 PM IST
  • यात्रियों का आवागमन बढ़ने से पटना जंक्शन पर अब चार प्रवेश द्वार खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग तक वाहनों को ले जाने की भी अनुमति दे दी है और वाहन पार्किंग की सेवा शुरू कर दी गई है.
रेल प्रबंधन ने पटना जंक्शन व राजेन्द्र नगर टर्मिनल परिसर में पार्किंग तक वाहनों को ले जाने की अनुमति दे दी है

पटना. पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी प्रवेश द्वार खोल दिए गए हैं. इन गेटों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात कर दिया गया है. दानापुर मंडल से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने और मंगलवार से पंजाब व जम्मू की ओर से भी ट्रेनें चला दी गई हैं. जिस कारण मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार के निर्देश पर स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने करबिगहिया की तरफ के तीसरे प्रवेश द्वार को भी यात्रियों के आने जाने के लिए खुलवा दिया गया है, इस द्वार से सबसे अधिक फायदा गया, रांची, बोकारो, धनबाद को जाने वाले यात्रियों को होगा. इसके साथ ही पटना जंक्शन का दूध मार्केट वाला रास्ता भी खोल दिया गया है.

स्टेशन निदेशक का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में कम से कम यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था. उस वक्त ट्रेनें भी कम चल रही थीं. फेस्टिवल सीजन में छठ व दीपावली को लेकर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलीं तो जंक्शन में यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में शारीरिक दूरी मेंटेन रखने में परेशानी हो रही थी. यात्रियों की कतार लगी रहती थी. इस कारण करबिगहिया की ओर के प्रवेश द्वार के साथ स्टेशन के लिए बने तीसरे प्रवेश द्वार को भी खोल दिया गया है. इससे अब यात्रियों की भीड़ नहीं लगेगी.

बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव: लालू यादव के फोन से भी नहीं जीत पाए RJD अवध चौधरी

स्टेशन निदेशक ने बताया कि अब जंक्शन के चार प्रवेश द्वार प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के लिए खोल दिए गए हैं. सभी प्रवेश द्वारों पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी गेट पर टीटीई की तैनाती की गई है, जो टिकट देखकर यात्रियों को अंदर जाने दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दानापुर रेल प्रबंधन ने पटना जंक्शन व राजेन्द्र नगर टर्मिनल परिसर में पार्किंग तक वाहनों को ले जाने की अनुमति दे दी है. मंगलवार से ही दोनों स्टेशनों पर वाहन पार्किंग की सेवा शुरू कर दी गई है. आज से पार्किंग में गाड़ियां लगनी शुरू हो गई हैं. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें