पटना के लिए अलग-अलग जोनल डेवलपमेंट प्लान, 32 पदों पर होगी बहाली, जानें

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 1:08 PM IST
  • पटना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मेट्रोपॉलिटन एरिया 14 जोन में बांटकर अलग-अलग जोन के हिसाब से विकास योजना तैयार की जाएगी. प्रपोजल पर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक 26 मार्च होगी.
फाइल फोटो

पटना. राजधानी में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाया गया है. जिसके तहत मेट्रोपॉलिटन एरिया को 14 जोनों में विभाजित करके विकास किया जाएगा. हर जोन के लिए अलग डेवलपमेंट प्लान होगा. 

गौर हो कि पटना मेट्रोपॉलिटन अथारिटी की ओर से जेडीपी के लिए प्रपोजल मांगा गया है. नगर विकास व आवास विकास विभाग के भवन में अथॉरिटी की ओर से प्री प्रपोजल बैठक 26 मार्च को होगी. इस संबंध में प्रपोजल को स्वीकार करने की तारीख भी निर्धारित कर आठ अप्रैल रखी गई है. प्रपोजल को पटना मास्टर प्लान 2031 के अनुसाह ही तैयार करने के लिए कहा गया है. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2016 में पटना के मास्टर प्लान 2031 को कैबिनेट की ओर से स्वीकृति मिली थी और शहर की बाहरी सीमा निर्धारित की गई थी.

बिहार में अब कचरे से बनेगा बायोगैस, होटल, रेस्टोरेंट समेत इन जगहों पर होगा इस्तेमाल

पटना के विकास को गति प्रदान करने के लिए मेट्रोपॉलिटन एरिया अथॉरिटी की ओर से 32 पदों को बहाल किया जाएगा. यह बहाली अलग-अलग आठ वर्गों में की जाएगी. सीनियर प्लानर के तीन पद, सीनियर अर्बन डिजाइनर, एसोसिएट प्लानर, एसोसिएट अर्बन डिजाइनर, जूनियर स्टाफ आदि पदों पर कांट्रेक्ट के आधार पर बहाली की जाएगी. इन पदों पर शीघ्र ही बहाली होने के बाद योजनाओं को साकार रूप देने की कवायद शुरू कर दी जाएगी. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से डेवलपमेंट प्लान पर काम में गति लाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें