ठंड में हीटर या अंगीठी जलाकर सोना हो सकता है जानलेवा, बरतें ये सावधानियां

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 23rd Jan 2022, 10:20 AM IST
  • सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी या रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको भी ऐसी आदत है तो सावधान हो जाएंगे. ये आदत जानलेवा और खतरनाक है. ठंड से बचने के लिए अगर आपको अंगीठी या रूम हीटर की जरूरत पड़ती है तो कुछ विशेष सावधानियों के साथ ही इसका इस्तेमाल करें. 
ठंड में हीटर या अंगीठी जलाना (फोटो-सोशल मीडिया)

लोग सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी, हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं, जोकि जानलेवा होता है. हालांकि ये भी कहना गलत नहीं होगा कि ठंड से आराम दिलाने में ये काफी मददगार भी होते हैं. लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जिससे की आराम दिलाने वाली ये चीजें नुकसानदेह साबित न हो. 

दरअसल रूम हीटर या कमरे में अंगीठी जलाने से कमरे का ऑक्सीजन खत्म हो जाता है और कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ जाती है. ये गैस सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंच कर खून में मिल जाती है. इससे खून में हीमोग्लोबिन का स्तर घट जाता है. व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है, जिससे मौत हो जाती है.

67 साल से नहीं नहाए हैं 87 साल के ये बुजुर्ग, तंदुरुस्ती देख डॉक्टर भी हैरान

हीटर या अंगीठी जलाते समय बरतें ये सावधानियां-

1.घर में वेंटिलेशन हो तभी अलाव, हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करें, जिससे की इससे बनने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे से बाहर निकल जाए.

2. कभी भी अंगीठी या अलाव जलाकर उसके पास न सोएं.

3. अगर हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस कमरे में पानी से भरी एक बाल्टी जरूर रखें.

4. आग जलाकर कभी भी जमीन पर न सोएं. इससे फर्श गर्म हो जाता है और शरीर जलने का खतरा होता है.

5. घर में अगर छोटा बच्चा है तो आग जलाने से बचें. क्योंकि नजर हटते ही बच्चे कभी भी आग को छूने की कोशिश कर सकते हैं और इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ठीक इसी तरह घर पर बच्चे हो तो हीटर जलाते समय पर भी उनपर नजर रखें. 

6. कमरे में अगर बहुत ज्यादा लोग सो रहे हों तो ऐसे में हीटर जलाना नुकसान भरा हो सकता है कि क्योंकि इससे आक्सीजन का स्तर तेजी से कम होता है.

7. सांस व किडनी की समस्या से संबंधित मरीज अंगीठी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

Video: कोरोना टीके लगवा लो ऐ लिल्लू बिल्लू ऐ मंजू अंजू, महिला का अंदाज देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें