Video: ड्रोन लेकर आ रहा था वरमाला, दूल्हे राजा को आया गुस्सा, स्टेज पर ही कर दिया तमाशा
- शादी ब्याह में अक्सर कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिससे पूरा माहौल बदल जाता है. एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे को अचानक गुस्सा आ गया और जयमाला के दौरान उसने जो किया उसे देखकर लोग दंग रह गए.

सोशल मीडिया पर रोजाना शादियों के काफी वीडियो शेयर होते रहते हैं, कुछ वीडियो काफी हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ हैरान करने वाले. कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन मस्ती करते नजर आते हैं. तो कुछ में गुस्सा भी दिखता है. वहीं, कुछ वीडियो का नजारा देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. इसी कड़ी में शादी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हे को अचानक गुस्सा आ गया और जयमाला के दौरान उसने जो किया उसे देखकर लोग दंग रह गए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाल के लिए खड़े हैं. लेकिन दूल्हे को एक खास वजह से गुस्सा आ जाता है और गुस्से में वो कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन जयमाल सेरेमनी के लिए खड़े हैं. साथ ही सैकड़ों मेहमान भी स्टेज के आसपास खड़े हैं. बताया जा रहा कि ये जयमाल थोड़ा फिल्मी स्टाइल में प्लान किया गया है, आप देखेंगे कि दूल्हे के ऊपर ही एक ड्रोन मंडरा रहा है, जिसपर वरमाला भी टंगी है. ड्रोन काफी देर दूल्हे के सिर के ऊपर ही मंडराता रहता है, जिसे देखकर दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और फिर दूल्हा वरमाला पकड़कर जोर से नीचे की ओर खींच लेता है, जिससे ड्रोन भी जमीन पर गिर जाता है और टूट भी जाता है. यह सब देखकर सभी लोग हैरान होकर दूल्हे के देखते रह जाते हैं. लेकिन इसके बाद दूल्हा आराम से दुल्हन को वरमाला पहनाता है.
गले में सांपों को लटका कर मजे से ब्रश करने लगा शख्स, Video देखकर लोगों के उड़े होश
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'johnnylaal' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और जबकि 46 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं. वहीं, चटकारे लेकर लोग वीडियो पर भी कमेंट कर रहे. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेचारे ने शादी में जितना खर्च किया उससे ज्यादा महंगा ड्रोन पड़ गया. दूसरे ने लिखा- ये जरूर मैथ का टीचर होगा.
अन्य खबरें
गंगूबाई की नकल करती बच्ची के वीडियो पर आलिया भट्ट का आया रिएक्शन, कंगना की बोलती की बंद
Radhe Shyam का रोमांटिक सॉन्ग 'जान है मेरी' रिलीज, प्यार में डूबे दिखे प्रभास-पूजा
Video: खौलते हुए तेल में हाथ डालकर निकाले पकौड़े, ये स्टाइल देखकर उड़े लोगों के होश