वट सावित्री व्रत के साथ सूर्य ग्रहण और शनि जंयती, 148 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 7:26 PM IST
  • कल यानी 10 जून को विशेष संयोग पड़ रहा है. इस दिन साल के पहले सूर्य ग्रहण के साथ ही शनि जयंती और वट सावित्री वत्र भी है. बताया जा रहा है कि ऐसा संयोग 148 साल बाद बन रहा है. बता दें कि ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए सूतक मान्य नहीं होगा. 
सावित्री व्रत के साथ सूर्य ग्रहण और शनि जंयती. 

ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या 10 जून गुरुवार को पड़ रहा है. इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी है. हालांकि ये भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए इसका सूतक भी भारत में नहीं रहेगा. साथ ही इस दिन वट सावित्री व्रत (बड़ पूजन अमावस्या) औऱ शनि जंयती का भी है. ज्योतिष्य के अनुसार बताया जा रहा है कि ऐसा संयोग कम ही देखने को मिलता है. इससे पहले 28 मई 1873 को वक्रीय शनि के साथ यह संयोग बना था. अब 148 साल बाद ऐसा संयोग फिर से पड़ रहा है, जिसमें 148 सालों बाद शनि जंयती के दिन सूर्यग्रहण एक साथ पड़ रहा है.

सूर्य ग्रहण का समय- कल यानी 10 जून को पड़ने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण दोपहर 1:42 बजे से शुरू होगा और शाम 6:41 बजे समाप्त हो जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण अदृश्य होगा. इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि भारत में महज अरुणाचल प्रदेश और लददाख में सूर्यग्रहण कुछ समय के लिए खंडग्रास के रूप में दिखेगा. इस ग्रहण को ग्रीनलैंड, उत्तरी कनाडा, रूस, उत्तरी अमेरिका में देखा जा सकेगा.

शनि जयंती का महत्व- ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि देव का जन्म हुआ. इस बार ये दिन 10 जून को पड़ रहा है. शनि देन की पूजा करने से शनि की उल्टी चाल चलने से शनि देन की अराधना करने वाले को सकारात्मक फल मिलेगी. शनि जयंती का शुभ मुहूर्त ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 09 जून को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से शुरू, 10 जून को शाम 04 बजकर 22 मिनट तक होगी.

सूर्य ग्रहण और शनि जयंती के साथ वट सावित्री व्रत-जैसा कि बताया गया कि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. ऐसा में वट सावित्री व्रत के पूजा करने में कोई बाधा नहीं होगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर पूजा कर सकती हैं इस दिन महिलाएं व्रत रखकर बरगद के पेड़ की पूजा और परिक्रमा करके वट सावित्री व्रत की कथा सुनती है और फिर पति की लंबी उम्र की कामना करती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें