स्वच्छता स्तर बेहतर बनाने को सख्ती, डस्टबिन फ्री जोन में कचरा फेंका तो जुर्माना
- पटना नगर निगम की ओर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सख्ती कर दी गई है. जिसके तहत गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना किया जा रहा है. निगम की ओर से जुर्माना वसूलने के लिए टीम का गठन किया गया है.
पटना. राजधानी में स्वच्छता का स्तर बेहत बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की ओर से सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए लोगों को सड़कों पर कूड़ा ना फैंकने की अपील की है. विशेष कार्ययोजना के तहत डस्टबिन फ्री जोन बनाए गए हैं. जहां कचरा फैंकने पर 100 से लेकर दो हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा.
निगम के मुताबिक राजधानी में अकटूबर 2018 से कचरा उठाने के लिए डोर टू डोर सर्विस शुरू की गई है. जिसके तहत लोगों के घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जा रहा है. इस दौरान निगम की ओर से गलियों और मोहल्लों से डस्टबिन उठा लिए गए हैं. अब कोई भी अगर डस्टबीन फ्री जोन में कूड़ा फैंकते हुए मिला तो जुर्माना किया जाएगा. गौर हो कि नगर निगम की ओर से यह व्यवस्था लागू किए जाने के बावजूद शहर की गलियों और मोहल्लों में अक्सर कूड़े के ढेर देखने को मिलते हैं. जिससे राजधानी का स्वच्छता का स्तर गिरता जा रहा है. इसी के मद्देनजर निगम की ओर सख्ती की गई है.
अखिलेश यादव के बयान पर बोले CM नीतीश- बोलने से खबर छपती है इसलिए बोलते हैं कुछ लोग
नगर निगम की ओर से इस कार्य के लिए 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम की ओर से पिछले एक सप्ताह के दौरान छापा मारकर 96 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर तीन सौ रूपए, पशुपालकों को 500 रुपए, स्थायी दुकानदार को 450 रुपए, होटल वालों को एक हजार रुपए, मीट-मछली वालों को हजार रुपए, सड़क पर निर्माण सामग्री और मलबा रखने पर 1500 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट
पटना: ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को पुलिस ने पिटा वीडियो वायरल
पटना: अरुणाचल में राजनैतिक उथल-पुथल पर RJD ने प्रदेश कार्यालय पर लगाया पोस्टर
दो जनवरी को पटना समेत बिहार के इन तीन जिलों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन