आज लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें पटना में समय
- बिहार की राजधानी पटना में साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून रविवार को नजर आएगा। शनिवार से ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा।

पटना. भारत में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून रविवार को लगने जा रहा है। पटना के लोग ग्रहण को सुबह 10.09 मिनट से लेकर दोपहर 1.43 मिनट तक देख सकते हैं। हालांकि, इस दौरान विशेष चश्मा पहनना होगा अथवा ऑनलाइन लाइव भी आप देख सकते हैं। यह सूर्य ग्रहण रविवार के दिन लग रहा है, इससे 19 साल पहले ऐसा संयोग बना था। राजधानी पटना में शनिवार से सूतक काल शुरू हो जाएगा।
साल के पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल पटना में रात 21.52 मिनट से सूतक काल शुरू हो जाएगा और 21 जून दोपहर 1.52 मिनट पर खत्म होगा। सूतक काल के दौरान कई बातों का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को कई सावधानी बरतनी होंगी।
ज्योतिष ज्ञान के अनुसार, पटना में सूतक काल की शुरुआत से पहले ही वस्त्र, अन्न आदि सामग्री में तुलसी या कुशा दल रख दें। गेरू के थापे पशु एवं जीव लगाएं। वहीं ग्रहण के दौरान स्नान और दान के साथ मंत्रजाप भी जरूर करें, ऐसा करना फलदायी होगा। व्यक्ति को सूर्यग्रहण के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए। इसके बाद अगर हो सके तो दान भी जरूर करना चाहिए।
अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 20 जून: मेष को फायदा, कन्या को नुकसान, अन्य राशियों के हाल
भारत में 21 जून को पहला सूर्य ग्रहण, पटना में इस समय शुरू होगा सूतक काल
भारत में 21 जून को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए पटना में ग्रहण देखने का समय
पटना अनलॉक1: कोरोना की चुनौतियों पर बुधवार को हिन्दुस्तान ई-संवाद से जुड़ें LIVE