CM नीतीश पर टिप्पणी से भड़के बिहार DGP, बोले- रिया की इतनी औकात नहीं...
- सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार के डीजीपी रिया चक्रवर्ती की टिप्पणी पर भड़क गए. विवादित बयान देते हुए कहा कि रिया की इतनी औकात नहीं कि बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करे.
पटना. सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार के डीजीपी से रिया चक्रवर्ती के बयान को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो डीजीपी ने कहा कि रिया कि इतनी औकात नहीं कि वो बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करें. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का यह बयान सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है. डीजीपी के इस बयान के बाद उनपर कई सवाल उठ रहे हैं.
सुशांत सिंह मामले की एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसका फैसला बुधवार की सुबह आया, इसके बाद डीजीपी से मीडिया ने सवाल किया तो उनके इस विवादित बयान ने लोगों को हैरान कर दिया है. गुप्तेश्वर पांडेय की भाषा को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.
पटना में घरेलू सिलेंडर फटा, धमाके में दो लोग हुए जख्मी, हालत गंभीर
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई के हवाले कर दिया है. गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने पटना में रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद रिया ने एससी का दरवाजा खटखटाया था.
सुशांत सिंह केस: रिया के वकील बोले- ईडी की तरह CBI जांच का भी सामना करेंगी
वहीं बुधवार को रिया के वकील ने कहा कि रिया ईडी की तरह ही सीबीआई को भी जांच में मदद करेंगी. रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों के बाद सुशांत सुसाइड केस काफी उलझता जा रहा है. रिया के वकील का कहना है कि उनपर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं.
अन्य खबरें
पटना में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 432 नए कोविड पॉजिटिव
पटना: कोरोना महामारी के कारण इस साल गया में नहीं आयोजित होगा पितृपक्ष मेला
पटना आज का राशिफल 19 अगस्त: कन्या राशि के लोगों को कार्यों में मिलेगी सफलता
पटना में नहीं थम रहा कोरोना, मंगलवार को 369 नए पॉजिटिव केस, जानें बिहार का हाल