मकान खाली करते हुए जिंदा और मरे हुए सांप छोड़ गया किराएदार, मकान मालिक की निकल गई चीख

Atul Gupta, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 3:06 PM IST
  • मकान खाली करते हुए किराएदार ने घर में बहुत सारे कूड़े के साथ जिंदा और मरे हुए सांप डाल दिए जिसे देखकर मकान मालिक दंग रह गया.
घर पर पड़ा कूड़े का ढेर (फोटो- सोशल मीडिया)

घर खाली करते समय एक सामान्य सा शिष्टाचार है कि हम उस जगह को कम से कम इतना साफ सुथरा तो कर ही देते हैं कि कोई उस जगह पर दोबारा आए तो उसे कम से कम इतनी गंदगी ना दिखाई दे लेकिन कुछ लोग इसके बिलकुल विपरीत इतने गंदे होते हैं कि जिस जगह रहते हैं उसे तहस नहस करके रख देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक किराएदार पहले तो कोरोना का हवाला देकर घर खाली करने से मना करता रहा लेकिन जब उसने घर खाली किया तो घर का वो हाल किया कि मकान मालिक की चीख निकल गई. घर में कूड़े का ढेर और कई सांप. मकान मालिक ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला वो चीखता हुआ बाहर भागा क्योंकि घर में कूड़ा ही कूड़ा था और घर के अंदर सांप मौजूद थे.

रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के कंब्रिया में एक मकान मालिक ने अपना घर किराए पर दिया था. किराएदार कोरोना बोलकर 6 महीने से किराया नहीं दे रहा था ना ही घर खाली कर रहा था. बड़ी मुश्किल से मकान मालिक ने घर खाली करवाया. किराएदार के जाने के बाद जब मकान मालिक अपने फ्लैट पर पहुंचा तो उसने देखा हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा पड़ा हुआ है. गीली सब्जियों के सड़े हुए छिलके, पॉलीथिन, दूध के खुले पैकेट जो सड़ चुके थे, खराब हो चुका खाना और भी ना जाने क्या घर में चारों तरफ फैला हुआ था.

यही नहीं, घर में सांप भी मौजूद थे जो जहरीले तो नहीं थे लेकिन आकार में बहुत बड़े थे और इधर उधर घूम रहे थे. इन सांपों को एक टैंक में रखा गया था. इस टैंक में तीन सांपों को रखा गया था जिनमें से दो सांप मर चुके थे लेकिन तीसरा सांप जिंदा था. इसके अलावा घर में बीयर की कैन, कोविड टेस्टिंग किट, पेपर, मरे हुए पौधे, प्लास्टिक के बर्तन और बोतल आदि फैले पड़े थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें