मकान खाली करते हुए जिंदा और मरे हुए सांप छोड़ गया किराएदार, मकान मालिक की निकल गई चीख
- मकान खाली करते हुए किराएदार ने घर में बहुत सारे कूड़े के साथ जिंदा और मरे हुए सांप डाल दिए जिसे देखकर मकान मालिक दंग रह गया.
घर खाली करते समय एक सामान्य सा शिष्टाचार है कि हम उस जगह को कम से कम इतना साफ सुथरा तो कर ही देते हैं कि कोई उस जगह पर दोबारा आए तो उसे कम से कम इतनी गंदगी ना दिखाई दे लेकिन कुछ लोग इसके बिलकुल विपरीत इतने गंदे होते हैं कि जिस जगह रहते हैं उसे तहस नहस करके रख देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक किराएदार पहले तो कोरोना का हवाला देकर घर खाली करने से मना करता रहा लेकिन जब उसने घर खाली किया तो घर का वो हाल किया कि मकान मालिक की चीख निकल गई. घर में कूड़े का ढेर और कई सांप. मकान मालिक ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला वो चीखता हुआ बाहर भागा क्योंकि घर में कूड़ा ही कूड़ा था और घर के अंदर सांप मौजूद थे.
रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के कंब्रिया में एक मकान मालिक ने अपना घर किराए पर दिया था. किराएदार कोरोना बोलकर 6 महीने से किराया नहीं दे रहा था ना ही घर खाली कर रहा था. बड़ी मुश्किल से मकान मालिक ने घर खाली करवाया. किराएदार के जाने के बाद जब मकान मालिक अपने फ्लैट पर पहुंचा तो उसने देखा हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा पड़ा हुआ है. गीली सब्जियों के सड़े हुए छिलके, पॉलीथिन, दूध के खुले पैकेट जो सड़ चुके थे, खराब हो चुका खाना और भी ना जाने क्या घर में चारों तरफ फैला हुआ था.
यही नहीं, घर में सांप भी मौजूद थे जो जहरीले तो नहीं थे लेकिन आकार में बहुत बड़े थे और इधर उधर घूम रहे थे. इन सांपों को एक टैंक में रखा गया था. इस टैंक में तीन सांपों को रखा गया था जिनमें से दो सांप मर चुके थे लेकिन तीसरा सांप जिंदा था. इसके अलावा घर में बीयर की कैन, कोविड टेस्टिंग किट, पेपर, मरे हुए पौधे, प्लास्टिक के बर्तन और बोतल आदि फैले पड़े थे.
अन्य खबरें
खूबसूरत दिखने के लिए कराई होठों की सर्जरी, हुआ ऐसा हाल कि दुनिया बुलाने लगी बंदरिया
इस स्कीम में रोज निवेश करें 172 रूपये, बदले में मिलेंगे 28.5 लाख
viral video: खतरनाक अजगर सांप के साथ खेलती बच्ची का वीडियो वायरल, 5 मिलियन व्यू
आसमान में अचानक फटा बादल और झरने की तरह गिरा पानी, अद्भुत नजारे का Video देख लोग हैरान