Propose Day 2022: ऐसे लड़कों का प्रपोजल रिजेक्ट कर देती है लड़कियां, आगे नहीं बढ़ती बात

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 1:44 PM IST
  • 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है. इस मौके पर लड़के उस लड़की को प्रपोज करते हैं जिसे वो पसंद करते हैं. क्योंकि बात आगे बढ़ सके और वो दोस्त से उसकी गर्लफ्रेंड बन जाए. लेकिन पहले जान लें कि लड़कियों को किस तरह के लड़के पसंद होते हैं. ऐसा न हो कि आपका प्रपोजल वो तुरंत ठुकरा दे.
प्रपोज डे (फोटो-सोशल मीडिया)

वैलेंटाइन डे प्यार मोहब्बत वाला दिन होता है. वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक में अलग-अलग दिन को खास तरह से सेलिब्रेट किया जाता है. आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे हैं. आज लड़के उस लड़की को प्रपोज करते हैं जिसे वो प्यार करते हैं. अपना इजहार-ए-इश्क करने के लिए आज लड़के पूरी तैयारी में रहते हैं. आपको बता दें कि लड़की को अगर लड़के में कुछ बात दिख जाए जैसे वो अपने पार्टनर में चाहती है तो वह झट से मान जाती है. 

लेकिन लड़कों में कुछ ऐसी आदतें भी होती है, जिसे लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करती. ऐसे लड़कों का प्रपोजल वो तुरंत रिजेक्ट कर देती है. इसलिए अगर आज आप भी प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान से ये जरूरी बातें.

Valentine's Day पर पार्टनर है दूर तो न हों उदास, ऐसे मिट जाएंगी दूरियां

तारीफ न करना- हर लड़की चाहती है कि कोई उसका बॉयफ्रेंड उसकी तारीफ करे. फिर चाहे आप कितनी बार भी मिले लेकिन तारीफ करना न भूलें.

साफ-सफाई का ध्यान न रखना-अगर आपके शरीर से बदबू आती हो तो पहले ही समझ से कि आपका प्रपोजल रिजेक्ट है. इसलिए किसी भी लड़की से मिलने से पहले नहा धोकर जाएं और परफ्यूम लगाना न भूलें.

केयरिंग न करना- लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते उनकी परवाह न करें. इस चीज को हर लड़की पहली मुलाकात में ही भांप लेती है. इसलिे दिखावे के लिए नहीं बल्कि दिल से लड़कियों की केयर करें.

सिर्फ अपने बारे में सोचना- ऐसे लड़कों को लड़किया कभी पसंद नहीं करती जो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. मतलबी स्वभाव के लड़कों का प्रपोजल लड़किया तुरंत रिजेक्ट कर देती हैं. इसलिए बातें करते वक्त उन्हें भी बोलने का मौका दें. बैठते वक्त पहले लड़कियों को सीट ऑफर करें और खाना ऑर्डर करने वक्त उनकी भी पसंद पूछे. ये छोटी छोटी बातें आपको परफेक्ट बनाती हैं.

Propose Day 2022: प्रपोज डे पर इन रोमांटिक मैसेज के साथ करें इजहार-ए-इश्क, कहें I LOVE U

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें