तबियत सुधारने वाली दवाइयां बिगाड़ सकती है घर का Vastu, भूलकर भी न रखें इन जगह

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 5:15 PM IST
  • दवाइयों का इस्तेमाल आमतौर पर बीमारी ठीक करने के लिए किया जाता है. हम दवाई खाते हैं और फिर उसे बाद उसे कहीं भी रख देते हैं. लेकिन ये आदतें घर की वास्तु बिगाड़ती है. वास्तु के अनुसार अगर दवाइयों को अगर सही जगह नहीं रखते हैं तो इससे घर का वास्तु बिगड़ता है. आइये जानते हैं घर पर कहां रखें दवाएं.
दवाइयों से जुड़े वास्तु टिप्स (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

हम या हमारे घर का कोई भी सदस्य बीमार होता है तो फौरन डॉक्टर के पास जाते हैं और फिर बीमारी से संबंधित दवाइयां लेते है. लेकिन दवा लेने के बाद उसे हम घर पर कहीं भी रख देते हैं. कई घरों में तो दवाइयों को रखने की कोई उचित जगह ही नहीं होती. दवाइयां इधर-उधर कहीं भी पड़ी रहती है. वहीं कुछ लोग दवाओं के लिए फर्स्टएड बॉक्स तो बना लेते हैं. लेकिन इसे कहीं भी रख देते हैं. ये आदतें बिल्कुल सही नहीं है. 

आपको बता दें कि इससे वास्तु बिगड़ता है और घर पर नेगेटिव एनर्जी का वास होता है. इसलिए कभी-कभी ऐसा भी होता है कि घर का कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार होता है या रोग बीमारी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती. दरअसल ये सब वास्तु दोष के कारण ही होता है. आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार क्या है दवाइयां किन स्थानों  पर रखनी चाहिए और कहां नहीं रखनी चाहिए.

इन कामों से नाराज हो जाती है मां लक्ष्मी, आज ही छोड़ दे ये बुरी आदतें

उत्तर पूर्व कोण- घर का ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. इसलिए दवाइयों का बॉक्स हमेशा इसी दिशा में रखनी चाहिए.

उत्तरी ईशान कोण- इस दिशा में दवाओं को रखने से इसके फायदे जल्दी मिलते हैं और जिस रोग से संबंधी दवा लेते हैं उसका लाभ मिलता है.

उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा- दवाइयां या फर्स्टएड बॉक्स को उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखने से सेहत पर इसका पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है.

उत्तर और पश्चिम कोण- वायव्य कोण यानी उत्तर और पश्चिम के कोण वाली दिशा में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए. इससे उसका लाभ देरी से मिलता है.

दक्षिण दिशा- दक्षिण दिशा या दक्षिण पूर्व दिशा सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए इन दिशा में दवाओं को रखने से बचना चाहिए.

रसोई घर- रसोई घर में भूलकर भी दवाइंया नहीं रखनी चाहिए. इससे स्वास्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है.

मेज या टेबल पर- आमतौर पर दवा को खाने बाद हम टेबल पर रख देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. राहु-केतु का संबंध रसायनों से माना जाता है और इसाक दुष्प्रभाव होता है जो सेहत पर असर डालता है.

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर पढ़े ये व्रत कथा, विघ्नहर्ता की कृपा से दूर होंगे सभी संकट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें