पटना: आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन पर नए साल में वाहनों का परिचालन शुरू, जाम से राहत

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 7:06 PM IST
  • आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन को जेपी सेतु और गंगा पाथवे से भी जोड़ा जाना है. एलिवेटेड रोड पर अभी काम चल रहा है. एफसीआई की जमीन लेने की प्रक्रिया अभी चल रही है जिसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा
रविवार को शहर में दीघा फ्लाईओवर आम लोगों के लिए शुरू किया गया। ’ संतोष कुमार

पटना. नए साल में आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन पर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. इसके शुरू होने से शहर के लोगों को जाम से राहत मिलेगी. अब इस हाईवे को एलिवेटेड रोड के जरिए जेपी सेतु और गंगा पाथवे से जोड़ने का काम अभी चल रहा है. जब यह एलिवेटेड बनकर चालू हो जाएगा तो उत्तर बिहार से विधानसभा, सचिवालय, पटना जंक्शन पहुंचने के लिए रास्ते में जाम से दो चार नहीं होना पड़ेगा. गौर हो कि एलिवेटेड रोड का दीघा की ओर अप्रोच रोड का काम चल रहा है.

पुनाईचक, शिवपुरी, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, राजीवनगर, दीघा, एसकेपुरी, आदि इलाकों को सिक्स लेन के निर्माण से फायदा मिलेगा. आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन हाईवे के नीचे से आरपार जाने के लिए बेली रोड, राजीव नगर और शिवपुर से सर्विस रोड से फ्लाईओवर के नीचे से जाना होगा. दीघा की ओर से अप्रोच रोड के निर्माण के रास्ते में एफसीआई की जमीन लेने की प्रक्रिया अभी चल रही है. जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. 

बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, रात 10 बजे से जॉइन करेंगे ड्यूटी

बीएसआरडीसी के अफसरों की मानें तो जमीन मिलने के बाद तीन चार महीनों में रोड का निर्माण हो जाएगा. इस समय आर ब्लॉक से दीघा तक पहुंचने के बाद अशोक राजपथ से दीघा थाना के रास्ते जेपी सेतु पहुंचना पड़ता है. दीघा में बीच रास्ते में सब्जी मंडी की वजह से जाम के कारण परेशानी होती है. एलिवेटेड रोड बनने के बाद जहां लोगों को जाम से राहत मिलेगी और जेपी सेतु पर 15 मिनट में पहुंचने की सुविधा मिलेगी और वहीं लोगों के समय की भी बचत होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें