Video: Monitor Lizard को देख महिला को आया मिनी हार्ट अटैक, छिपकली के डर से की ऐसी हरकत
- थाईलैंड में एक महिला रेस्टोरेंट में बैठकर मस्त खाना खा रही थी. लेकिन अचानक उसकी नजर फर्श पर चलती एक छिपकली पर पड़ी तो पूरा माहौल ही बदल गया. दरअसल, वह कोई दीवार पर चलने वाली छोटी-मोटी छिपकली नहीं थी, बल्कि एक बड़ा छिपकली थी, जिसे देखकर ही अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है.

थाईलैंड में एक महिला रेस्टोरेंट में बैठकर मस्त खाना खा रही थी. लेकिन अचानक उसकी नजर फर्श पर चलती एक छिपकली पर पड़ी तो पूरा माहौल ही बदल गया. दरअसल, वह कोई दीवार पर चलने वाली छोटी-मोटी छिपकली नहीं थी, बल्कि एक बड़ा छिपकली थी, जिसे देखकर ही अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है. बता दें कि एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. वो छिपकली को देखकर इतना भयभीत हो गई कि अपनी कुर्सी पर चढ़ गई और रोने लगी. इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
यह विडिओ का क्लिप 57 सेकंड का है. इसे देखकर आपको हंसी आ सकती है. लेकिन महिला की हालत बताती है कि असल में डर क्या होता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जीमन पर एक मॉनिटर लिजर्ड है, जिसे शख्स पकड़ने की कोशिश कर रहा है. जबकी वह छिपकली खुद को बचाए रखने की पूरी कोशिश करती है.
बिहार बोर्ड ने शुरू की मूल्यांकन की तैयारी, जल्द आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
ऐसे में वहीं मौजूद एक महिला छिपकली से डरकर कुर्सी पर चढ़ जाती है. वह जोर-जोर से चिल्लाती है. अंत में तो वह रोने भी लगती है. हालांकि, कुछ देर की मशक्कत के बाद शख्स मॉनिटर लिजर्ड को पकड़ ही लेता है.
अन्य खबरें
Video: Valentine Day पर पाकिस्तान में लव बर्ड्स को चेतावनी, साथ दिखे तो होगा जबरन निकाह
बिहार बोर्ड ने शुरू की मूल्यांकन की तैयारी, जल्द आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस को सरेराह पीटा, Video Viral होने के बाद पहुंचे जेल
बिहार: सालभर से लोगों को खुदाई में मिल रहे प्राचीन सभ्यता के अवशेष, पर कोई पहल नहीं