झंडा फहराने को लेकर वार्डेन और संचालक में हो गई नोंकझोक, Video हुआ Viral

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 27th Jan 2022, 9:17 AM IST
  • बिहार में एक स्कूल में तिरंगा फहराने को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आई. दरअसल यहां झंडा फहराने को लेकर वार्डन और संचालक के बीच झड़प हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बिहार में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन और संचालक में नोंकझोक

पटना. 26 जनवरी को पूरा भारत 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया. इस खास मौके पर जगह-जगह पर राष्ट्र ध्वज यानी तिरंगा फहराया गया. सरकारी कार्यालय से लेकर स्कूलों तक में गणतंत्र दिवस मनाने के साथ ही तिरंगा फहराया गया. इसी क्रम में बिहार में एक स्कूल में तिरंगा फहराने को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आई. दरअसल यहां झंडा फहराने को लेकर वार्डन और संचालक के बीच झड़प हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह मामला बिहार के मधेपुरा जिले का है. यहां उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में झंड़ा फहराने को लेकर वार्डन और संचालक के बीच जमकर झड़प हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि झंडा फहराने के लिए विद्यालय संचालक और वार्डन दोनों पूरी तैयारी में आए थे. हालांकि, संचालक राजेश कुमार जब झंडोत्तोलन के लिए तैयारी कर रहे थे तो वार्डन श्वेता भारती ने कहा कि झंडा वो फहराएंगी.

 

 

दोनों में हो गई खिंचतान

इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरीय अधिकारी से पूछने को कहा कि किसे झंडा फहराने का हक है. इसी बीच राजेश ने श्वेता को नजरअंदाज कर झंडे की रस्सी को थाम ली और झंडा फहराने की कोशिश करने लगा. इधर, मौका हाथ से जाता देख श्वेता ने भी रस्सी के एक छोड़ को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के बीच खिंचतान शुरू हो गई.

ट्विटर पर शेयर हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को प्रकाश कुमार ने अपने ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया 'झंडा का हुआ अपमान!तिरंगा फहराने के लिए आपस में भीड़े कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन और संचालक. सीनियर होने का दावा कर दोनों झंडा फहराने पर अड़े रहे. पत्र दिखाने की बात करते रहे. इस बीच दोनों ने धक्का मुक्की करते हुए झंडोत्तोलन किया. अब नोकझोंक का वीडियो viral हो रहा है.'

लोगों ने किया कमेंट

वीडियो को लेकर लोगों ने दोनो पर कार्रवाई होने की बात कहीं है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'झंडे का इस तरह अपमान के लिए इन दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए'. जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'यह नोकझोंक नहीं देश के प्रति प्रेम है.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें