भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर चीनियों ने लगाए ठुमके, गाते-झूमते Video वायरल

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 1:32 PM IST
  • भोजपुरी गानों की धूम अब चीन तक में मची हुई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्रेगन देश चीन में कुछ लोग भोजपुरी के सुपरहिट गाने लॉलीपॉप लागेलू को अपनी आवाज में गाते व डांस करते हुए नजर आ रहा है.
भोजपुरी सुपरहिट ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना गाते व झूमते हुए नजर आए चीन के लोग

पटना. भोजपुरी गाने का अपना ही एक मजा है. समय के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों और गानों की लोकप्रियता आसमान छू रही है. अब ये भोजपुरी गाने केवल यूपी, बिहार तक ही सीमित नहीं रह गए बल्कि विदेशों में भी खूब धूम मचा रहे हैं. इसकी बानगी है एक वायरल वीडियो में देखने को मिली है. जिसमें ड्रेगन देश चीन में कुछ लोग भोजपुरी के सुपरहिट गाने लॉलीपॉप लागेलू को अपनी आवाज में गाते व डांस करते हुए नजर आ रहा है. अब चीन तक में भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन में एक स्टेज शो के दौरान कुछ महिलाएं व पुरुष एक हाथ में माइक व दूसरे में मोबाइल फोन लेकर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह धमाकेदार गान लॉलीपॉप लागेलु गाते व झूमते हुए दिख रहे हैं. वे लोग मोबाइल से लिरिक्स पढ़ते हुए गाना गा रहे हैं. इसके साथ ये भी कहते नज़र आये कि उन्हें गाने की लिरिक्स समझ आ रही है.

 

2008 में रिलीज हुआ था गाना

बता दें कि पवन का यह गाना साल 2008 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसने एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर दिए. पवन सिंह आज इंडस्ट्री के इकलौते कलाकार हैं, जिनके गाने को इंटरनेशनल फेम मिला है. लॉलीपॉप लागेलु आज दुनिया भर में लोगों के बीच पॉपुलर है. चाहे वो अफ्रीका हो, लंदन हो, अमेरिका हो या अब चीन. हर जगह लोगों को पवन का यह गाना झूमने को मजबूर कर देता है. वहीं, पवन का गाना लॉलीपॉप लागेलु पर आज भी लोग जमकर डांस करते हैं. इस गाने से पवन सिंह रातो रात स्टार बन गए थे.

लंदन में शूटिंग कर रहे हैं पवन सिंह

अपने गाने को मिल रही सफलता के बाद पवन सिंह भी गदगद हैं, जो फिलहाल लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. पवन सिंह ने चीन के लोगों को भी शुक्रिया कहा है और कहा है कि कलाकार के लिए सीमाएं नहीं होती. कलाकार की कला पसंद आना उसके सबसे बड़ी सफलता होती है. जब गाना लॉलीपॉप लागेलु रिलीज हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन यह गाना ग्लोबल हो जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें