Viral Video: दूल्हे की सालियों को इंप्रेस करने के लिए दोस्त का स्टंट, हुआ ये हाल
- शादी समारोह में दूल्हे की सालियों को इंप्रेस करने के लिए दोस्त ने ऐसा स्टंट किया कि उसको लेने के देने पड़ गए. सोशल मीडिया पर शादी का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसे अबतक हजारों लोग शेयर और लाइक कर चुके हैं.
_1639306726888_1639306755120.jpg)
पटना: वेडिंग सीजन में सोशल मीडिया पर शादी समारोह के ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में दूल्हा का दोस्त उसकी सालियों को इंप्रेस करने के चक्कर में डांस के दौरान स्टंट करता है. तभी कुछ ऐसा होता है कि उसे देखकर आपके मुंह से भी oops निकल जाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द वेडिंग ब्रिगेड नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महज 4 दिन के अंदर इस वीडियो को 46 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और हजारों लोगों ने शेयर किया.
वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी समारोह में दूल्हे के कुछ दोस्त स्टेज पर 'साडी गली भूल के भी' गाने पर डांस कर रहे हैं. इस दौरान दूल्हे का एक दोस्त सामने खड़ी लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्कर में स्टंट करने की कोशिश करता है. वह पीछे से आगे की ओर छलांग लगाता है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिर जाता है. अन्य दोस्त अपना डांस रोककर उसके पास जाते हैं और उसे संभालते हैं. जब वे निश्चिंत हो जाते हैं कि वह ठीक है, तो सभी फिर से डांस करने लग जाते हैं.
ये है वायरल वीडियो-
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि झूठ बोलने की जरुरत नहीं है, हम सब समझ गए. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ओह गोड, ये वाकई मजेदार है.
अन्य खबरें
बुध का धनु राशि में गोचर, 29 दिसंबर तक इन 5 राशियों का भाग्योदय होना तय
गुलाटी मार बोरी उठाते दिखा शख्स, IPS ने वीडियो शेयर कर कहा- काम के साथ मजा भी
Vivah Panchami 2021 : इन मंत्रों के जाप से दूर होंगी विवाह में आने वाली अड़चन
Somvar Puja: शिवजी की पूजा के साथ करें इस मंत्र का जाप, नौकरी-व्यापार में होगी तरक्की