Viral Video: आदमी को जिंदा निगल गई शार्क मछली, खौफनाक घटना कैमरे में कैद

Atul Gupta, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 3:35 PM IST
  • बीच पर तैर रहे एक शख्स को शार्क मछली ने पकड़ लिया और उसे पानी में खींचकर ले गई. करीब आधे घंटे बाद उस शख्स के शरीर का आधा हिस्सा बाहर निकाला जा सका.
शार्क मछली ने आदमी को जिंदा निगला (फोटो- सोशल मीडिया)

आदमी को मछली खाते तो बहुत देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी मछली को आदमी खाता देखा है? दिल दहला देने वाली ये घटना कैमरे में कैद हुई है जब एक शार्क मछली एक शख्स को जिंदा खा गई. लोग दूर से बैठकर सिर्फ चिल्लाते रहे लेकिन उस शख्स को बचाया नहीं जा सका. शार्क मछली ने उस शख्स के आधे शरीर को खा लिया और आधा शरीर किसी तरह बाद में बाहर निकाला जा सका. इस दौरान बीच पर बैठे लोग चिल्लाते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन मछली ने उस शख्स को अपने मजबूत दांतों से पकड़ा और उसे पानी के नीचे खींचकर ले गई और उसे अपने मजबूत दांतों से दो हिस्सों में काट डाला. दुनिया की सबसे खतरनाक मछलियों में से एक मानी जाने वाली शार्क मछली का ये वीडियो अब दुनियाभर में वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक ये घटना बुधवार को सिडनी बीच के लिटिल बे एरिया में घटी. वहां मौजूद एक मछुआरे ने देखा कि एक शार्क मछली ने स्वीमिंग कर रहे एक शख्स को पानी में खींच लिया है और वो जान बचाने के लिए चिल्ला रहा है. इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में एक शख्स बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि शार्क मछली ने किसी को खा लिया है और वो बड़ी फ्हेल मछली है. मछुआरे के शोर मचाने पर वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने उस शख्स को बचाने की कोशिश भी की लेकिन इसमें करीब आधे घंटे लग गए और आधे घंटे बाद उस व्यक्ति के शरीर का आधा हिस्सा लेकर रेस्क्यू टीम बाहर निकली. इस घटना के बाद बीच को बंद कर दिया गया.

Viral Video: बिहार में महिला के साथ दरिंदगी, सिर मुंडवा चेहरे पर कालिख-चूना पोतकर घुमाया

इस घटना के चश्मदीद ने कहा कि वो शख्स उनकी आंखों के सामने तैर रहा था कि तभी शार्क मछली ने उसे पकड़ लिया और उसे पानी के भीतर खींचकर ले गई. इस घटना के बाद शहर के कई बीच को बंद कर दिया गया और लाइफगार्ड पेट्रोलिंग टीम ने समंदर में पेट्रोलिंग कर ये पता लगाने की कोशिश करते रहे कि कहीं किसी दूसरी बीच पर तो शार्क मछली नहीं है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें