Viral Video: शिकार के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई शेरनी, दिल थामकर देखें ये हैरतंगेज वीडियो

Atul Gupta, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 3:24 PM IST
  • शिकार के लिए लड़ते मगरमच्छ और शेरनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मगरमच्छ और शेरनी मरे हुए हिरण को खाने के लिए लड़ रहे हैं
मगरमच्छ और शेरनी का वीडियो (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: जंगल का एक नियम है कि जो ज्यादा ताकतवर और चालाक होगा वही जिंदा रहेगा. जंगल का कानून यही कहता है कि आपको जिंदा रहना है तो लड़ना होगा. कैमरे ने जंगल के इसी कानून को कैद किया है जहां दो खूंखार जानवर खाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. पहला है मगरमच्छ जिसके जबड़ों में हिरण है और दूसरी है शेरनी जो शिकार के मुंह से उसका निवाला छीनना चाहती है क्योंकि उसे भी भूख लगी है. दुनिया के दो सबसे खतरनाक जानवर खाने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं. एक मिनट 11 सैकेंड के इस वीडियो को देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा. यही नहीं उस बेचारे हिरण के लिए भी दया आएगी जो दोनों तरफ से चीरा-फाड़ा जा रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘nature27_12’ के पेज पर शेयर किया गया है जहां इसे अबतक करीब 10 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक हिरण दिखाई देता है जो मगरमच्छ के विशालकाय जबड़ों में फंसा हुआ है और वो उसे खाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस बीच शेरनी आ जाती है और वो मगरमच्छ के दांतों में दबे हिरण को खाना चाहती है जिसके लिए दोनों में लड़ाई होती है. मरे हुए हिरण को खाने के लिए मगरमच्छ और शेरने के बीच लड़ाई होती है. मगरमच्छ पानी में घूमता है ताकि शेरनी भाग जाए लेकिन शेरनी के मुंह से शिकार छीनना अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं. शेरनी हिरण को नहीं छोड़ती लिहाजा मगरमच्छ को अपना शिकार लेकर पानी से बाहर आना पड़ता है लेकिन ये क्या पीछे पीचे शेरनी भी पहुंच जाती है.

मगरमच्छ और शेरनी पानी के बाहर भी शिकार के लिए लड़ते हैं लेकिन ना मगरमच्छ पीछे हटने को तैयार होता है और ना शेरनी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें