Viral Video: मगरमच्छ के जबड़े से बचकर निकला बंदर, ऐसे दी मौत को मात

Atul Gupta, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 10:45 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ बंदर पर हमला कर देता है लेकिन बंदरों का झुंड उसपर वापस हमला कर देता है.
मगरमच्छ ने किया बंदर पर हमला (फोटो- सोशल मीडिया)

बंदर के बारे में कहा जाता है कि बंदर दुनिया का सबसे शरारती जानवर होता है. बंदर पूरे दिन धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं लेकिन बंदरों में एक खास बात भी होती है और वो ये कि बंदरों पर जब कोई हमला करता है तो वो सब एक हो जाते हैं और अपने किसी भी साथी को अकेला नहीं छोड़ते हैं. बंदरों की यही एकता एक बार फिर देखने को मिली जब एक मगरमच्छ ने झील किनारे पानी पी रहे एक बंदर पर हमला कर दिया. कहा जाता है कि मगरमच्छ के जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि एक बार जो उसके जबड़े में फंसा उसकी मौत निश्चित है. क्या आप सोच सकते हैं कि मगरमच्छ की पकड़ में आए बंदर का क्या हुआ होगा? आम तौर पर तो यही होता है कि मगरमच्छ अपना शिकार कभी जाने नहीं देता लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ क्योंकि बंदरों की एकता साथ थी. मगरमच्छ ने जैसे ही बंदर को पकड़ा वैसे ही सारे के सारे बंदर इकट्ठा होकर टूट पड़े.

वीडियो में जंगल किनारे झील दिख रहा है और झील में एक बंदर पानी पीता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच एक मगरमच्छ निकलता है और बंदर को दबोच लेता है. बंदर छटपटा जाता है और चिल्लाने लगता है. इस बीच देखते ही देखते पल भर में सैंकड़ो बंदर जमा हो जाते हैं और मगरमच्छ पर टूट पड़ते हैं. कोई मगरमच्छ की पीठ पर चढ़कर काटने लगता है कोई पंजे से उसके मुंह पर हमला कर देता है. इतने सारे बंदरों को एक साथ देखकर मगरमच्छ भी घबरा जाता है. बंदरों का शोर सुनकर और भी बंदर जमा हो जाते हैं और सब मिलकर उसपर टूट पड़ते हैं.

इतने सारे बंदरों का हमला मगरमच्छ बर्दाश्त नहीं कर पाता और अपनी पकड़ छोड़ देता है और इस तरह बंदर जो मगरमच्छ के जबड़े में फंसा था वो निकल जाता है. ट्विटर पर @iftirass नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है जहां से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें