Viral Video: क्या हुआ जब सामने खड़े हो गए तीन किंग कोबरा सांप, दिल थामकर देखें ये वीडियो

Atul Gupta, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 7:10 PM IST
  • किंग कोबरा सांप के कई वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन क्या कभी किसी एक साथ तीन-तीन किंग कोबरा (king cobra) को फन फैलाए देखा है? सोशल मीडिया पर किंग कोबरा की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
किंग कोबरा सांप (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: कहते हैं कोबरा सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है जिसका काटा व्यक्ति कुछ ही देर में तड़प तड़पकर मर जाता है. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो कोबरा सांप के काटने के बाद भी जिंदा बच जाते हैं. वैसे तो दुनियाभर में सांपों की 3000 से ज्यादा किस्में हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 20 फीसदी ही जहरीले होते हैं. भारत में जो सबसे जहरीले सांप पाए जाते हैं उनमें कोबरा के अलावा रसेल वाइपर, सौ स्कैंल्ड वाइपर और कौमन कैरत सांप है.

जहां एक कोबरा सांप दिल में भय पैदा कर देता है वहीं तीन कोबरा सांप एक साथ दिख जाएं तो क्या होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक साथ तीन कोबरा सांप फन फैलाकर एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. तीनों एक दूसरे पर कोई हमला नहीं कर रहे लेकिन तीनों ने फन फैलाया हुआ है और लड़ने की मुद्रा में हैं. helicopter_yatra_’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो अपलोड किया गया है जिसे अबतक 8500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर सबसे ज्यादा लोग हर हर महादेव और ओम नम: शिवाय लिख रहे हैं क्योंकि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सांप भगवान शिव के गले में रहते हैं.

कुछ लोग वीडियो पर मजाकिया कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तीनों मीटिंग कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने लिखा कि लगता है किसी ने रंगे हाथो अफेयर पकड़ लिया है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कैमरा मैन को सलाम है जिसने ये वीडियो रिकार्ड किया. क्या आपने कभी एक साथ तीन कोबरा सांप देखे हैं? हमें कमेंट कर बताएं कि आपको ये वीडियो कैसा लगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें