Viral video: नेत्रहीन युवको ने की इतनी शानदार स्केट बोर्डिंग, IPS अफसर भी रह गए दंग

Atul Gupta, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 4:49 PM IST
  • स्केट बोर्डिंग करते दो नेत्रहीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों नेत्रहीन युवक इतनी कुशलता से स्केट बोर्डिंग करते नजर आ रहे हैं कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे.
स्केट बोर्डिंग करते दो नेत्रहीन युवक (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: कहते हैं इंसान अगर ठान ले तो पहाड़ में भी छेद कर सकता है. दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा शक्ति हो तो कोई भी रूकावट इंसान के जीवन में बाधा नहीं बन सकती. इसका ताजा उदाहरण है ये दो नेत्रहीन शख्स जो इतनी सफाई से स्केटबोर्डिंग कर रहे हैं जितनी कोई से कोई सामान्य आदमी भी नहीं कर सकता. दोनों स्केटबोर्ड करते हुए हाथ में छड़ी रखते हैं ताकि आगे का रास्ता देख सकें कि वो ऊंचाई पर जा रहे हैं या ढलाई पर जा रहे हैं या फिर कहां उन्हें उछलना है. इतनी सफाई से दोनों नेत्रहीन युवक स्केटबोर्डिंग करते हैं कि आप दांतों तले उंगलियां दबा लें.

इस वीडियो को IPS अधिकारी दिपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है- आंखों में रोशनी नहीं थी. पर किस्मत इसे स्केटबोर्डिंग करने से नहीं रोक सकी. आपको ज़िन्दगी से जो चाहिए उसके लिए इतना संघर्ष करें कि किस्मत भी घुटने टेक दे. इस वीडियो को अबतक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ज्यादातर लोग इस बात से हैरान हैं कि नेत्रहीन होकर कोई इस कुशलता के साथ स्केटबोर्डिंग कैसे कर सकता है.

स्केटबोर्डिंग करने वाले लोग अक्सर बहुत फुर्तिले होते हैं क्योंकि स्केटबोर्डिंग के दौरान एक जरा सी गलती आपको मुंह के बल गिरा सकती है जिससे गंभीर चोट लग सकती है. फिर नेत्रहीन लोगों के लिए स्केटबोर्डिंग करना तो और भी जटिल काम है क्योंकि उन्हें अंदाजा ही नहीं लगेगा कि आगे कैसा सरफेस आने वाला है. लेकिन इन दो नेत्रहीन युवकों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है कि नेत्रहीनता किसी स्किल को सीखने में बाधक हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें