Viral video: OMG! महिला ने चिप्स के रैपर से बना डाली साड़ी, इंटरनेट पर छाया वीडियो
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला लेज चिप्स के खाली रैपर से बनी साड़ी पहनी नजर आ रही है. इस वीडियो को इंटरनेट पर जमकर लाइक्स मिल रहे हैं.
लखनऊ: अगर कोई दुनियाभर में सबसे स्वादिष्ट स्नैक्स की बात करेगा लालू के चिप्स सबसे कॉमन होंगे जो पूरी दुनिया में खाए जाते हैं. हर उम्र वर्ग के लोग चिप्स लवर्स होते हैं. बच्चे भी चिप्स और कोल्ड ड्रिंक बड़े चाव से खाते हैं. आप कहेंगे ये सब क्यों बता रहे हो तो जवाब छुपा है चिप्स के पैकेट पर जिसे हम लोग अक्सर चिप्स खाकर कूड़े में फेंक देते हैं. आप कहेंगे और क्या करेंगे उसका. चिप्स खा लिया तो चिप्स के रैपर को तो फेंक ही देंगे ना. बिलकुल, चिप्स का रैपर फेंक दिया जाता है लेकिन एक महिला ने जितने चिप्स के पैकेट खाए उसके रैपर फेंके नहीं बल्कि उससे एक खूबसूरत सी साड़ी बना ली. आप सही पढ़ रहे हैं. चिप्स के पैकेट की साड़ी.
आप कहेंगे वो कैसे तो इसका जवाब है ये वीडियो जो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर एक पेज है mae.co.in. इस पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है जहां से वीडियो वायरल है. वीडिय में एक लड़की लेज चिप्स खाती दिखाई दे रही है. फिर वो कैमरे की तरफ जूम करती है और सीधा चिप्स वाले रैपर की साड़ी में नजर आती है. युवती ने रैपर के सिल्वर साइड को साड़ी का अंदरुनी हिस्सा बनाया है जबकि बार्डर और पल्लू पर लेज का फ्रंट साइड लगाया है जिससे साड़ी का लुक अच्छा आ रहा है.
युवती के इस रैपर साड़ी को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं लोग जमकर वीडियो पर कमेंट और लाइक्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा साड़ी हो तो ऐसी हो वर्ना ना हो. वहीं एक और यूजर ने लिखा- हम सब कभी ना कभी स्नैक्स की तरह दिखना चाहते हैं. इस वीडियो पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर बताएं. साथ ही भी बताएं कि क्या आपने कभी इतनी यूनिक साड़ी कभी देखी है या आपने कभी अपने जीवन में इस तरह जुगाड़ से कोई ड्रेस बनाई है?
अन्य खबरें
Viral Video: महिला ने ऐसे पाया खतरनाक कोबरा सांप पर काबू, दिल थामकर देंखे ये वीडियो
Valentine's Day पर गर्लफ्रेंड को राशि के अनुसार दें ये गिफ्ट, प्यार के लिए होगा लकी
Viral Video: कुदरत का करिश्मा, चिड़िया ने घोंसला बनाने के लिए ऐसे निकाली पत्ते से लकड़ी
सबसे खराब पासवर्ड हैं ये भारतीय नाम, महज एक सेकंड में हो जाएंगे हैक