Viral Video: वरमाला के वक्त आ धमका प्रेमी, करने लगा तमाशा तो दुल्हन ने उठाया ये कदम
- सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. शादी में स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के वरमाला के दौरान दुल्हन का प्रेमी वहां पहुंच जाता है और फिर तमाशा शुरू कर देता है.
_1646820038825_1646820048258.jpg)
सोशल मीडिया पर शादी समारोह के कई तरह के वीडियो अपलोड होते रहते हैं. डांस से लेकर दुल्हन की एंट्री हो या फिर दूल्हे के स्टेज पर ठुमके लगाते या फिर बारातियों के फनी अंदाज में नाच गाने के वीडियो हर रोज पोस्ट किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो हिट भी हो जाते हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों भी कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में शादी समारोह में स्टेज पर वरमाला का कार्यक्रम चल रहा है. दूल्हा दुल्हन एक दूजे को माला पहनाने को बेताब खड़े हैं. लेकिन, इसी बीच दुल्हन का प्रेमी वहां पहुंच जाता है और फिर तमाशा शुरू कर देता है. प्रेमी फिल्मी स्टाइल में डायलॉग बाजी करता है. अचानक प्रेमी के आने से बाराती भी हैरान रह जाते हैं. लेकिन, दुल्हन का जवाब प्रेमी को चुप करा देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गजब: स्टेज पर शख्स ने किया 'मछली' Dance, Viral Video देखकर लोग हो रहे लोट-पोट
वीडिया में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन वरमाला सेरेमनी के लिए स्टेज पर पहुंच जाते हैं. दोनों बस वरमाना पहनाने को तैयार हैं. इसी दौरान प्रेमी आकर तमाशा करने लगता है. प्रेमी फिल्मी स्टाइल में डायलॉग बोलने हुए कहा है...मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं. तुम इस समाज की परवाह मत करो. बोलो काजल...क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो? इसके बाद दुल्हन ने कहा... मैं तुमने जानती तक नहीं, प्यार तो दूर की बात है. ऐसा सुनकर प्रेमी एकदम चुप हो जाता है. इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. अब तक एक हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
अन्य खबरें
मकान खाली करते हुए जिंदा और मरे हुए सांप छोड़ गया किराएदार, मकान मालिक की निकल गई चीख
खूबसूरत दिखने के लिए कराई होठों की सर्जरी, हुआ ऐसा हाल कि दुनिया बुलाने लगी बंदरिया
इस स्कीम में रोज निवेश करें 172 रूपये, बदले में मिलेंगे 28.5 लाख
viral video: खतरनाक अजगर सांप के साथ खेलती बच्ची का वीडियो वायरल, 5 मिलियन व्यू