Viral Video: ऐसे झपटा बच्चा कि डर गई टाइगर मम्मी, 90 लाख लोगों ने देखा ये मजेदार वीडियो

Atul Gupta, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 7:05 PM IST
  • व्हाइट टाइगर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्हाइट टाइगर का छोटा बच्चा मां के साथ खेलने के मूड़ से कूदता है और मां जो किसी चीज में खोई हुई होती है वो डरकर गिर जाती है.
शेरनी का वायरल वीडियो (फोटो- सोशल मीडिया)

दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास माना जाता है. मां अपने बच्चे को लाड़ करती है, उसके साथ खेलती है और कभी कभी बच्चे भी मां के साथ खेलते हैं. जंगल की दुनिया में भी ऐसा ही होता है बच्चे मां के साथ खेलते हैं और मां बच्चों के साथ खेलती है. शेरनी और उसके नवजात बच्चे के बीच मस्ती का ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जहां एक शेरनी का छोटा सा बच्चा अपनी मां को बुरी तरह डरा देता है. बच्चे के अचानक सामने आ जाने से शेरनी भी डर जाती है और एक पल को गुर्राने लगती है. अलगे ही पल उसे एहसास होता है कि ये तो उसका ही बच्चा है. 6 सैकेंड का ये खूबसूरत वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर ये वीडियो Yoda4ever पेज से शेयर किया गया है जहां से दो दिन में करीब 90 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं वहीं हजारों लाइक्स, कमेंट और शेयर इस वीडियो पर आ चुका है. 6 सैकेंड के इस वीडियो में व्हाइट टाइगर का बच्चा दरवाजे के पीछे छिपा रहता है और उसकी मां कुछ ढूढ़ रही होती है. इस बीच वो बच्चा अचानक अपनी मां के सामने कूद पड़ता है जिससे शेरनी डरकर गिर जाती है. शेरनी को बिलकुल भी अंदाजा नहीं होता कि उसका बच्चा उसके साथ ऐसे मजाक करेगा. नन्हा व्हाइट टाइगर अपनी मां की तरफ जोर से छलांग लगाता है जिससे उसकी मां घबरा जाती है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो दो दिन में ही छा गया है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मैं भी अक्सर ऐसा ही रिएक्शन देता हूं जब रात 3 बजे मेरे बच्चे मेरे बेड के बगल में खड़े मिलते हैं. एक और यूजर ने लिखा अक्सर मैं अपनी बिल्ली के साथ ऐसा ही करता हूं या वो मेरे साथ ऐसा करती है. आपकी इस वीडियो को देखकर क्या राय है हमें कमेंट कर बताएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें