स्वच्छ गंगा के लिए दृढ़ संकल्प से काम करना होगा, अब घाटों पर हर पूर्णिमा को आरती

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 3:56 PM IST
  • गंगा वैली पार्क में मां गंगा की मासिक आरती में श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही आठ जिलों से होकर गुजरने वाली गंगा की स्वच्छता के लिए सभी को दृढ़संकल्प कर प्रयास करने का संदेश दिया गया.
फाइल फोटो

पटना. मकर संक्रांति के दिन पटना के गंगा समग्र के तत्वाधान में दीघा के गंगा वैली पार्क में मां गंगा की मासिक आरती का शुभारंभ किया गया. जिसमें गंगा समग्र के क्षेत्र संयोजनक रामाशंकर सिन्हा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और इसके लिए दृढ़संकल्प करना होगा, गंगा की स्वच्छता के लिए जिले के सभी घाटों पर पूर्णिमा के दिन आरती की जाएगी.

इससे पहले काशी के पंडितों की ओर से भी आरती को जीवंत बनाने के लिए योगदान दिया गया. भक्तों की भीड़ और मां गंगा के जयकारे से वातावारण मंत्रमुग्ध हो गया. आरती के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र बिहार झारखंड के क्षेत्र प्रचारक चक्रधर ने कहा कि गंगा को पवित्र और स्वच्छ रखना हम सबका कर्त्तव्य है. गंगा की पूजा भी तभी पवित्र होगी, जब वह स्वच्छ होगी. गंगा की स्वच्छता बनी रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम संयोजन की भूमिका शालिनी वैश्कियार ने निभाई.

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का दावा- जल्द टूटेगा कांग्रेस-RJD का महागठबंधन

उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गंगा आठ जिलों से होकर बहती है. इसकी स्वच्छता के लिए आने वाले दिनों में हर पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर आरती आरंभ होगी. आरएसएस के क्षेत्रिय कार्यवाहक मोहन सिंह ने कहा कि गंगा आरती के बहाने ही इसकी स्वच्छता के लिए हमें दृढ़संकल्प होना चाहिए. अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए. गंगा हमारी आस्था के साथ आजीविका से भी जुड़ी है. किसानों की भूमि को उपजाऊ बनाने में इसकी विशेष महत्ता है. जैविक कृषि से पर्यावरण को संतुलित बनाया जा सकता है. इस मौके पर मां गंगा युवा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ, विनय कुमार मेहता, संगीता, प्रवीण आनंद आदि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें